scorecardresearch

Parliament Winter Session: धक्का-मुक्की कांड को लेकर जब Rahul Gandhi पर भड़के Nishikant Dubey, कहा- शर्म नहीं आती, Video देखिए

संसद परिसर में धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल हो गए. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांसद प्रताप सारंगी के माथे पर चोट लगी है. इस घटना के बाद जब राहुल गांधी प्रताप सारंगी के पास पहुंचे तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आपको शर्म नहीं आती है, क्या राहुल, शर्म नहीं आती, बूढ़े को गिरा दिया.

Nishikant Dubey got angry at Rahul Gandhi Nishikant Dubey got angry at Rahul Gandhi

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत के घायल होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. सांसद सारंगी के गिरने के बाद जब राहुल गांधी उनके पास पहुंचे तो बीजेपी के सांसद भड़क गए. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी को कहा कि शर्म नहीं आती.

राहुल गांधी पर भड़के निशिकांत दुबे-
धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी गिर गए और उनके माथे पर चोट आई. इसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उनके पास पहुंचे. इस दौरान सत्ता पक्ष के सदस्य कहने लगे कि धक्का दिया आपने उनको, देखिए, क्या हो गया? इसके बाद जब राहुल गांधी प्रताप सारंगी के पास पहुंचे तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भड़क गए. निशिकांत ने कहा कि आपको शर्म नहीं आती है. क्या राहुल, शर्म नहीं आती. गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को गिरा दिया.

राहुल गांधी ने क्या कहा-
जब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे राहुल गांधी पर भड़के और कहा कि आपन सांसद को गिरा दिया. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि इन्होंने मुझे धक्का दिया. इसके बाद वो वापस लौट गए. इस दौरान बीजेपी सांसद नारेबाजी करने लगे.

सम्बंधित ख़बरें

बाद में राहुल गांधी ने कहा कि कैमरे में सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्काा दिया. हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते.

प्रताप सारंगी के आरोप-
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया. इसके बाद मैं गिर गया.

आपको बता दें कि संसद के गेट पर धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांसद प्रताप सारंगी के माथे पर चोट लगी है. डॉक्टरों ने उनके घाव पर टांके लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें: