scorecardresearch

तेजस्वी के हनीमून में पासपोर्ट ने डाला रुकावट, ED को भेजी अर्जी

ईडी से पासपोर्ट मिल जाने के बाद तेजस्वी राजश्री के साथ यूरोप के टूर पर निकल सकते हैं. हालांकि तेजस्वी किस देश जाएंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है.

तेजस्वी-राजश्री का हनीमून तेजस्वी-राजश्री का हनीमून
हाइलाइट्स
  • हनीमून पर यूरोप जा सकते हैं तेजस्वी-राजश्री.

  • ईडी के पास जमा है तेजस्वी का पासपोर्ट.

बिहार की सियासी पिच पर राजनीतिक बल्लेबाजी कर रहे पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. अब चर्चा उनकी शादी के बाद हनीमून को लेकर शुरू हो गई है. तेजस्वी राजश्री के साथ हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन उनकी प्लानिंग में रुकावट बनकर खड़ा हो गया है उनका पासपोर्ट. बिना पार्सपोर्ट के तेजस्वी विदेश में अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन पर जाएं भी तो कैसे.

ईडी के पास जमा है तेजस्वी का पासपोर्ट

तेजस्वी ने दुल्हनिया के साथ विदेश में हनीमून बनाने की प्लानिंग तो की है, लेकिन उनके पास उनका पासपोर्ट नहीं है. तेजस्वी यादव का पासपोर्ट 2018 से ही ईडी की विशेष कोर्ट के कब्जे में है.पासपोर्ट नहीं रहने से तेजस्वी के विदेश जाने की प्लानिंग को झटका लग सकता है. राजद के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने पास्पोर्ट के लिए विधि सम्मत तरीके से ईडी को अर्जी भेज दी है. साथ ही ईडी कोर्ट ने भी तेजस्वी के आवेदन को सूचीबद्ध कर लिया है.

यूरोप जा सकते हैं तेजस्वी-राजश्री 

ईडी से पासपोर्ट मिल जाने के बाद तेजस्वी राजश्री के साथ यूरोप के दौरे पर निकल सकते हैं. हालांकि तेजस्वी किस देश जाएंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ये तो तय है कि वो राजश्री के साथ विदेश जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक इधर क्रिसमस को और पत्नी की पसंद को देखते हुए तेजस्वी क्रिसमस के मौके पर दिल्ली अपने ससुराल वालों के साथ बिताएंगे. तेजस्वी इस दौरान अपनी पत्नी की पसंद का खास ख्याल रखते हुए क्रिसमस को विशेष तरीके से सेलिब्रेट करेंगे. तेजस्वी और रेचल क्रिसमस पर केक और चॉकलेट का भी लुत्फ उठाएंगे. 

रेलवे टेंडर घोटाले में जमा हुआ था पासपोर्ट

आपको बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाला में तेजस्वी का पासपोर्ट ईडी के पास जमा हुआ था और अब उसे लेने के लिए आवेदन देना पड़ रहा है. ये मामला 2005-06 में लालू के रेल मंत्रित्व काल में हुआ था. जब लालू यादव ने कोचर बंधुओं को IRCTC के रांची और पूरी के होटल को मनमाने तरीके से लीज पर दे दिया था. इस मामले में छापेमारी भी हुई थी और तेजस्वी पर भी आरोप लगे थे. इसी दौरान ईडी ने तेजस्वी के पासपोर्ट को जब्त कर लिया था.

(सुजीत झा की रिपोर्ट)