scorecardresearch

अस्पताल वार्ड में स्कूटी दौड़ाता दिखा युवक, पीछे बज रहे गाने.. हॉस्पिटल प्रशासन के पास कहने को कुछ नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक स्कूटी को अस्पताल के वार्ड में घुमाता फिर रहा है. हैरानी की बात है कि गार्डों की तैनाती के बाद भी उसे कोई रोकने वाला नहीं है. यहां मरीज़ों की सुरक्षा भी खतरें में पहुंच चुकी है.

मामले पर जवाब देते अस्पताल अधीक्षक मामले पर जवाब देते अस्पताल अधीक्षक

आपको आमिर खान की फिल्म '3 Idiots' तो याद ही होगी. जहां आमिर खान अपने दोस्त के बीमार पिता को स्कूटी पर बैठा अस्पताल के अंदर घुस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से आया है. जिसने सबके होश उठा दिए हैं.

क्या है मामला?
दरअसल राजस्थान के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलेक्ट्रिक स्कूटी दौड़ाने का मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है मौजूदा समय पर अस्पताल में करीब 35 सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे. इसके किसी ने ई -स्कूटी चालक को रोकने की कोशिश नहीं की. 

अस्पताल की गैलरी में दौड़ती ई-स्कूटी को देखकर वहां मौजूद मरीज और उनके परिजन भी चौंक गए. पूरा घटनाक्रम सीमावर्ती बाड़मेर जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है. अस्पताल में सरपट दौड़ती ई-स्कूटी का वीडियो वायरल होने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठने के साथ जिला प्रशासन की भी खूब किरकिरी हो रही है.

सम्बंधित ख़बरें

वायरल वीडियो का कैसा है नजारा
वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-स्कूटी अस्पताल के पुराने वार्ड के पास गैलरी में दौड़ रही थी. साथ ही स्कूटी में पंजाबी गाना भी प्ले हो रहा था. हालांकि, इस वीडियो में स्कूटी सवार युवक की शक्ल नहीं दिख रही है. 

वीडियो में स्कूटी के आगे का हिस्सा (स्पीड मीटर) दिखाई दे रहा है. स्कूटी के सामने से आ रहे मरीजों के परिजन भी वीडियो में देखे जा सकते हैं. 14 सैकंड के इस वीडियो को एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

क्या कहना है कॉलेज अधीक्षक का?
पूरे घटनाक्रम को लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया का कहना है कि 16 मार्च को प्रकाश सैनी नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवक ने यह वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा है. अपने स्तर पर इसकी जांच कर रहे हैं. साथ में पुलिस को शिकायत भी सौंपी जाएगी.

-दिनेश बोहरा की रिपोर्ट