
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में इंसान के सबसे वफादार दोस्त यानि एक कुत्ते ने अपने मालिक को किडनैप होने से बचा लिया. उसके मालिक को जब कुछ लोग मारपीट कर वैन में डालने लगे तो कुत्ते ने उन लोगों पर हमला कर दिया जिसके बाद वह भाग गए. घटना ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी की है.
बदमाशों से भिड़ गया कुत्ता
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अशोक कॉलोनी में रहने वाले नितिन जब अपने घर पर अकेले थे जब एक वैन में सवार होकर चार-पांच बदमाश उनके घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद जब वह उनको वैन में जबरन बैठाकर ले जाने लगे तो नितिन का पालतू कुत्ता बाहर आ गया और बदमाशों से भिड़ गया.
कुत्ते के सामने बदमाश पस्त
जर्मन शेफर्ड ब्रीड के कुत्ते ने बदमाशों ने हमला कर दिया और एक-एक कर उन पर लपकने लगा. कुत्ते की आक्रामकता से बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और नितिन को छोड़ बदमाश वहां से भाग गए. कुत्ते की बहादुरी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. फिलहाल नितिन की शिकायत पर थाटीपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: