चुनाव से पहले पंजाब सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किये जाने के बाद पंजाब सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. पंजाब सरकार पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 5 रुपए कीमत कम करेगी. 7 नवंबर की आधी रात से नई कीमतें लागू होंगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई के मोर्चे पर जनता को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है. पंजाब सरकार पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 5 रुपए कीमत कम करेगी.
केंद्र सरकार ने घटाई एक्साइज ड्यूटी
इससे पहले केंद्र सरकार ने दिवाली पर देशवासियों को महंगाई से बड़ी राहत दी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है. पेट्रोल पर 5 रुपए औऱ डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया है. 4 नवंबर से पूरे देश में नई कीमतें लागू है. केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद सभी राज्य सरकारों से अपील की थी कि वे भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करें जिससे जनता को और राहत दी जा सके.
महंगाई से त्राहिमाम कर रही जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने से बड़ी राहत मिली है. सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों में महंगाई कम होगी. आसमान छू रहे फल-सब्जियों और बाकी सामानों की कीमतें भी कम होंगी.
11 राज्य वैट घटाने को तैयार नहीं
कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश को छोड़ बाकी एनडीए शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया है. लेकिन, 11 राज्य पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने को तैयार नहीं हैं. इन राज्यों का कहना है कि ऐसा करने से उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है. जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल के वैट में कोई कमी नहीं की है, उसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और अंडमान निकोबार शामिल हैं.
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
वर्तमान | नई | |
---|---|---|
पेट्रोल | 104.23 | 94.23 |
डीजल | 85.90 | 80.90 |