पेट्रोल, डीजल की कीमतों में गुरुवार को भी राहत जारी है. यह लगातार 15वां दिन है जब इनकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. बता दें, दिवाली के दिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही इनकी कीमतें कम हुई. कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपये और 10 रुपये की गिरावट आई है.
जनता की आलोचना के बाद उठाया केंद्र ने कदम
दरअसल, पेट्रोल, डीजल की कीमतों के बढ़ जाने से ज्यादातर जगहों पर जनता ने केंद्र सरकार की खूब आलोचना की, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. राज्यों ने, पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले वैल्यू एडेड टैक्स में कटौती की, जिससे कीमतें सस्ती हो गईं.
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के बाद पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स घटकर 50 प्रतिशत रह गए हैं, डीजल पर ये घटकर 40 फीसदी रह गया.
मुंबई, कोलकाता, दिल्ली और चेन्नई में कितनी है कीमत?
अब अगर अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल की जो कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर थी इतनी ही है, वहीं डीजल की कीमत 94.14 रुपये पर स्थिर है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104.67 रुपये है और डीजल की 89.79 रुपये. चेन्नई में 14 नवंबर को पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये पर बिक रहा था, ये कीमत अभी भी इतनी ही है.
केंद्र के टैक्स को कम करने पर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये हो गई है. वहीं, यहां एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है.
किन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने घटाया VAT
आपको बता दें, केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने के कुछ राज्यों ने भी अपने यहां VAT घटाया था. इन राज्यों में लद्दाख, कर्नाटक, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर, सिक्किम, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, चंडीगढ़, असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, नागालैंड, पंजाब, गोवा, मेघालय, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं.
बता दें, दिल्ली ने अभी तक वैट (VAT) कटौती की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें