scorecardresearch

Delhi-Meerut Rapid Rail: रैपिड रेल के न्यू अशोक नगर-साहिबाबाद खंड का पीएम ने किया उद्घाटन, आसान हुआ दिल्ली से मेरठ का सफर... जानिए कितना होगा किराया, कैसा होगा सफर

दिल्ली के न्यू अशोकनगर स्टेशन से साहिबाबाद के बीच नए नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया गया है. यानी अब दिल्ली से मेरठ साउथ तक का सफर महज़ चंद मिनटों का ही रह गया है. पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन में साहिबाबाद से सवार होकर न्‍यू अशोक नगर स्‍टेशन पहुंचे. 

अब दिल्ली से मेरठ की दूरी और कम हो गई है. केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के तत्वाधान में चल रहे रैपिड रेल प्रोजेक्ट में 13 किलोमीटर का साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर स्ट्रेच भी जुड़ गया है. इसकी मदद से दिल्ली से मेरठ तक का सफर महज 40 मिनट में पूरा हो सकेगा. इस आराम से भरे सुपर स्पीड सफर की कीमत भी सिर्फ 150 रुपए है.

पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
दिल्ली के न्यू अशोकनगर स्टेशन से साहिबाबाद के बीच नमो भारत रेल कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. यानी अब दिल्ली से मेरठ साउथ तक का सफर महज़ चंद मिनटों का ही रह गया है. पीएम मोदी ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन में साहिबाबाद से सवार होकर न्‍यू अशोक नगर स्‍टेशन पहुंचे. 

अब तक साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे सेक्‍शन पर नमो भारत चल रही थी. लेकिन अब नमो भारत कॉरिडोर के 55 किलोमीटर लंबे खंड पर हाई स्‍पीड ट्रेन चलने लगेगी. इस खंड में कुल 11 स्टेशन होंगे. नमो भारत दोनों ओर से हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी. 

सम्बंधित ख़बरें

सफर में छात्रों से मिले मोदी
साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच चलने वाली इस रैपिड रेल के उद्धाटन के मौके पर पीएम मोदी ने टिकट विंडो से क्यूआर कोडस्कैन पर टोकन की राशी का भुगतान किया और ट्रेन में सफर किया. पीएम ट्रेन के अंदर मौजूद छात्रों और बच्चों से भी मिले. उनके साथ अपना सफर पूरा किया और इस दौरान बच्चों ने उन्हे अलग अलग पेंटिंग्स भेंट की.

रैपिड रेल के इस सेक्शन के शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है. इससे यात्रा में लगने वाला समय घटकर एक तिहाई कम होगा. इससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ़ 40 मिनट में यात्रा कर पाएंगे. यह तो सिर्फ एक आगाज है.

दिल्ली टू मेरठ कॉरिडोर के बाकी बचे हुए सेक्शन यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यह काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा. यानी वह दिन दूर नहीं जब मेरठ से दिल्ली की दूरी महज़ चंद मिनटों की ही रह जाएगी. 

क्या होगा ट्रेन का किराया?
न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक के लिए सामान्य कोच का किराया सिर्फ 150 रुपए है. प्रीमियम कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 250 रुपए का टिकट लेना होगा. न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक यह ट्रेन 11 स्टेशनों से होकर गुज़रेगी. इनमें आनंद विहार, गाज़ियाबाद, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ शामिल हैं.

इस मेट्रो में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा. जबकि हर कोच में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए सीटें आरक्षित हैं. ट्रेनों के अंदर व्हीलचेयर और स्ट्रेचर भी मौजूद हैं. यात्रियों की जरूरत और इमरजेंसी के लिए हर ट्रेन में एक ट्रेन अटेंडेंट भी मौजूद होगा. इमरजेंसी के लिए दरवाजों के पास एक पैनिक बटन भी दिया गया है.