scorecardresearch

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 28 फरवरी को आ रही पीएम किसान की 16वीं किस्त, किस अन्नदाता को मिलेगी राशि और किसको नहीं, यहां जानिए

PM Kisan Yojana 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में कुल 6,000 रुपए की राशि दी जाती है. इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में राशि पहुंचने की उम्मीद है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan Samman Nidhi Yojana
हाइलाइट्स
  • 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा पैसा 

  • 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी यह योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मिलने वाली राशि का इंतजार कर रहे देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. मोदी सरकार  28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी करेगी. पीएम मोदी (PM Modi) इस दिन देशभर के किसानों के अकाउंट में यह किस्त डीबीटी के जरिए भेजेंगे.

साल में दी जाती है इतनी राशि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं. इस तरह से अन्नदाता को साल में कुल 6,000 रुपए की राशि दी जाती है.15वीं किस्त 27 नवंबर 2024 को जारी की गई थी. पीएम किसान योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था. इस बार भी 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में राशि पहुंचेगी.

कैसे चेक करें स्टेटस
1. पीएम किसान योजना को अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद 'Know Your Status'पर क्लिक करें.
3. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरें. 
4. इसके बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को दर्ज करें.
5. सभी जानकारी को भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें.
6. अब आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होगा.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे करें आवेदन
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉग इन करें. 
2. यहां New Farmer Registration का विकल्प चुनें.
3. एक नया पेज खुलकर आएगा. यहां पूछी गई सभी जरूरी डिटेल्स को भर दें. 
4. यह करने के बाद इमेज कोड फिल करके ओटीपी के बटन पर क्लिक करें. 
5. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएं और ओटीपी को दर्ज करें.
6. नेक्स्ट स्टेप पर आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा उसे भी दर्ज करना होगा. 
7. यह करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. 
8. यहां आप पूछी गई जरूरी डिटेल्स भर दें और डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपलोड कर दें. 
9. आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

किसे योजना का मिलेगा लाभ और किसे नहीं 

1. यदि आपने भू-सत्यापन का काम पूरा कर लिया है तो 16वीं किस्त से लाभ आपको मिलेगा. ऐसा नहीं करावाया है तो आपको राशि नहीं मिलेगी.

2. अपने आधार कार्ड को बैंक से लिंक नहीं करवाया है तो किस्त की राशि आपको नहीं मिलेगी. यदि आपने ऐसा किया है तो राशि आएगी. 

3. इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करना जरूरी है. यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो 16वीं किस्त की राशि अटक सकती है. 

4. यदि आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती है. आपने बैंक खाते की जानकारी सही नहीं दी हो तो भी आपके खाते में राशि नहीं आएगी. यदि आपने कोई गलती नहीं की है या इसे सुधरवा चुके हैं तो आपके खाते में योजना की राशि आएगी.

5. इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही मिलता है. यदि आप कोई प्रोफेशनल व्यक्ति जैसे मान लीजिए कोई डॉक्टर, इंजीनियर आदि हैं  तो आपको इसका लाभ नहीं मिलेंगे.

6.  किसी सीनियर सिटिजन को 10,000 रुपए से ज्यादा पेंशन मिलती है या वो किसी सरकारी नौकरी से रिटायर कर्मचारी है तो वो इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकता है.

7. तीसरा अगर कोई किसान या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकार को टैक्स देता है तो वह भी इसमें कवर नहीं होगा. इसका मतलब यह हुआ कि पति-पत्नी में से किसी ने भी कर का भुगतान किया है तो वह इस योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं.