प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं. उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त लाभार्थियों के खातों में भेज दी है. इस दौरान 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए. आपको बता दें कि केंद्र सरकार हर साल किसानों की आर्थिक मदद के लिए सालाना 6 हजार रुपए देती है.
ऐसे चेक करें लिस्ट-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के पैसे भेज दिए गए हैं. ये पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं या नहीं. इसको जानने के लिए आप इसको चेक कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इसे चेक करें.
समस्या हो तो यहां करें संपर्क-
अगर प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर किसी को कोई दिक्कत आती है या खाते में पैसे नहीं आते हैं. तो पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा भी दूसरे तरीके से किसान अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि के हेल्पलाइन नंबर 1155261 या 1800115526 या 01123381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: