प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत के 12 करोड़ से ज्यादा किसान 12वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार 24 अक्टूबर यानी दिवाली से पहले 12वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर कर देगी.
11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 11 किस्तें किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अब 12वीं किस्त की बारी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच ट्रांसफर की जाती है. दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच ट्रांसफर की जाती है. तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच ट्रांसफर की जाती है.
ऐसे करें सम्मान निधि योजना के भुगतान की जांच
आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.gov.in पर जाएं.
आपको 'लाभार्थी स्थिति' के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहां एक नया पेज खुलेगा.
अपना आधार नंबर, बैंक खाते में से कोई एक विकल्प चुनें.
आप इन 2 नंबरों के जरिए चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं.
इन दोनों में से किसी एक का नंबर दर्ज करें, आपको 'डेटा प्राप्त करें' पर क्लिक करना होगा.
सभी लेनदेन का विवरण चेक करें.
बिना ई-केवाईसी वालों को हो सकती है परेशानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें 12वीं किस्त का लाभ उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. गौरतलब है कि सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 तय की थी, जो बीत चुकी है.
नियमों के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अगर किसी लाभार्थी ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो उसकी अगली किस्त का पैसा फंस सकता है.