किसानों के लिए गुड न्यूज है. झारखंड के खूंटी में पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की. इसके तहत देश के करोड़ों पात्र किसानों के खाते में 2000 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए. पीएम मोदी ने 15वीं किस्त के तौर पर 18000 करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए. केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करती है. ये पैसे किसानों के खाते में 3 किस्तों में भेजे जाते हैं. इससे पहले आखिरी किस्त 27 जुलाई को जारी की गई थी.
खाते में पैसे आए या नहीं, ऐसे करें चेक-
पीएम किसान योजना के तहत आपके खाते में पैसे आए या नहीं? इसको कैसे जान सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि खाते में पैसे का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं.
इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे-
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8 करोड़ किसानों के खाते में ही दो हजार रुपए भेजे गए हैं. हालांकि कई किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि किन किसानों के खाते में पैसे नहीं आएंगे.
कैसे कराएं ईकेवाईसी-
पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को केवाईसी कराना जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि ईकेवाईसी कैसे कराएं.
घट गई लाभार्थी किसानों की संख्या-
केंद्र सरकार ने 14वीं किस्त अप्रैल-जुलाई 2022-23 में जारी की थी. जिसमें 11 करोड़ 27 लाख 90 हजार 289 किसानों को फायदा मिला था. उसके बाद फर्जी या गलत तरीके से इस योजना का फायदा उठा रहे लाभार्थियों पर सरकार ने शिकंजा कसा था. जिसके बाद लाभार्थी किसानों की संख्या में कमी आई है. इस बार करीब 8 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान योजना का पैसा ट्रांसफर किया गया.
ये भी पढ़ें: