पीएम मोदी ने साल के पहले दिन देश के 7 लाख से ज्यादा किसानों को तोहफा दिया था. 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त की रकम डाली गई थी. हालांकि, कुछ किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें अभी तक किस्त नहीं मिली है.
दर्ज कर सकते हैं शिकायत
अगर आप पीएम किसान के तहत पात्र किसान हैं और आपको 10वीं किस्त नहीं मिली है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे कई ऑप्शन हैं जिनके जरिए आप इसकी जांच कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर (PM Kisan Yojana Helpline Number)
किसान 10वीं पीएम किसान किस्त की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं. अगर वहां पर 'कमिंग सून' दिख रहा है , तो इसका मतलब है कि 10वीं पीएम किसान किस्त के तहत वादा की गई राशि आपके बैंक खाते में जमा की जाएगी. इस बीच, सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों की शिकायतों को सुनने और हल करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं,
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान का एक और हेल्पलाइन नंबर: 0120-6025109
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान का नया हेल्पलाइन नंबर: 011-24300606
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
अपात्र किसानों को लौटाने होंगे पैसे वापस
रिपोर्ट के मुताबिक ,सात लाख से ज्यादा किसानों को अब प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त के तहत मिली राशी को वापस करना होगा, ये सभी आपात्र किसान उत्तर प्रदेश से हैं. किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी रिपोर्ट की मानें तो उत्तर प्रदेश के जिन किसानों को 10वीं किस्त के पैसे वापस लौटाने पड़ सकते हैं, वे या तो दूसरे स्रोतों से कमाई के लिए आयकर का भुगतान कर रहे हैं या फिर पीएम किसान योजना के तहत नकद का फायदा उठाने के पात्र नहीं हैं. गौरतलब है कि इस योजना की शर्तों के मुताबिक , 6000 रुपये हर साल की राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2000 रुपये की तीन किस्तों के जरिए जारी होती है. नियम के मुताबिक, जिन किसानों के खाते में इस योजना के तहत राशि पहुंची है और वे अपात्र पाए जाते हैं तो उन्हें पैसा वापस करना होगा.