scorecardresearch

India International Convention and Expo Centre: भारत मंडपम से भी बड़ा होगा यह कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर, एयरपोर्ट से सिर्फ 10 किमी दूर

India International Convention and Expo Centre (IICC) को व्यापार और उद्योग को प्रमोट करने के लिए मीटिंग्स, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीहीबिशन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक आधुनिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस परियोजना को दो चरणों में विकसित किया जा रहा है.

India International Convention and Expo Centre India International Convention and Expo Centre
हाइलाइट्स
  • 225 एकड़ में बन रहा है द्वारका का कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर

  • इस सेंटर में होंगे पांच बड़े एग्जीहीबिशन हॉल 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को दिल्ली के द्वारका में 225 एकड़ के भूखंड पर बनने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले फेज का उद्घाटन कर सकते हैं. यह कन्वेंशन सेंटर, हाल ही में G20 होस्ट करने वाले भारत मंडपम से बड़ा होगा. इसे भारत की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अगले दो दशकों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. 

IICC के पहले फेज में एक विश्व स्तरीय सम्मेलन केंद्र, दो प्रदर्शनी हॉल और 3,000 से ज्यादा कारों को समायोजित करने के लिए एक पार्किंग सुविधा शामिल है. यह फेज लगभग तैयार है और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. 

दूसरे फेज में बनेंगी ये फैसिलिटी 
दूसरे चरण में, तीन प्रदर्शनी हॉल और 3,700 होटल कमरों के साथ एक रिट्रेक्टेबल रूफ वाला 20,000 सीटों वाला इनडोर एरेना जोड़ा जाएगा. प्रदर्शनी परिसर को डिजाइन करने वाले सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स के प्रबंध प्रिंसिपल आर्किटेक्ट दीक्षु सी कुकरेजा ने कहा कि एक रिट्रेक्टेबल रूफ के साथ अपनी तरह का अनोखा इनडोर एरेना पहली बार भारत में बनाया जा रहा है. यह मल्टीपर्पज इनडोर एरेना विंबलडन के टेनिस कोर्ट के आकार का लगभग आठ गुना होगा. 

यह आशा की जा रही है कि राजधानी में मेगा-स्केल शहरी परियोजना देश में औद्योगिक विकास के लिए कैटेलिस्ट के रूप में काम करेगी और भारत को एक ग्लोबल MICE (मीटिंग, इन्सेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एग्जीहीबिशन) डेस्टिनेशन के रूप में आगे बढ़ाएगी.

नए कन्वेंशन सेंटर के फीचर्स
द्वारका के सेक्टर 25 में बन रहे इस कन्वेंशन सेंटर में नेशनल, इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, एग्जीहीबिशन औ ट्रेड शोज आयोजित किए जाएंगे. इस कन्वेंशन सेंटर का हर एक फीचर बहुत खास है. इसमें एक साथ 10,000 लोगों का इवेंट आयोजित किया जा सकता है 

  • रिट्रेक्टेबल रूफ के साथ अपनी तरह का पहला 20,000 सीटर इनडोर एरेना
  • पांच बड़े एग्जीहीबिशन हॉल 
  • प्लेनरी हॉल में 6000 सीटें और ग्रैंड बॉलरूम में 2400 सीटें
  • रिटेल और हॉस्पिटेबिलिटी के लिए मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट एरिया
  • मल्टीपल एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स 
  • बड़ी LED वीडियो वॉल
  • वीआईपी लाउंज
  • स्काई लॉबी 
  • मीटिंग रूम्स
  • कॉवर्किंग स्पेस
  • कैफे और रेस्टरूम्स 

कुकरेजा ने टीओआई को बताया कि पहले चरण में जो प्रदर्शनी हॉल बन रहे हैं उनका आकार लगभग 10,00,000 वर्ग फुट है और यह चार फुटबॉल मैदानों के आकार के बराबर है. ये प्रदर्शनी हॉल इतने बड़े हैं कि अगर भविष्य में कोई एयरक्राफ्ट एक्सपो हो तो इनमें एयरक्राफ्ट रखे जा सकते हैं.

कनेक्टिविटी का रखा गया है ध्यान 
यह परियोजना रणनीतिक रूप से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित है, जो लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. यह कन्वेंशन सेंटर पड़ोसी शहरों गुड़गांव और दिल्ली के चौराहे पर स्थित है. एक्सपो कॉम्प्लेक्स की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर आईआईसीसी द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन के माध्यम से दिल्ली मेट्रो से सीधी कनेक्टिविटी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने आईआईसीसी द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन को आईआईसीसी परिसर और केंद्रीय क्षेत्र से जोड़ने के लिए 735 मीटर लंबे सब-वे का भी निर्माण किया है.