scorecardresearch

Video: जिम पहुंचे पीएम मोदी, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी में किया वर्कआउट

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अब पीएम का ये वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी वर्कआउट पीएम मोदी वर्कआउट
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

  • पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जिम का दौरा किया.

नए साल में उत्तर प्रदेश के अपने पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने मेरठ के सलावा इलाके में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मौसम खराब होने की वजह से हवाई मार्ग के बजाय सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे. 

 विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद खिलाडि़यों से बातचीत की. पीएम मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी में स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचकर वहां मौजूद जिम का दौरा किया. प्रधानमंत्री ने खुद भी जिम में एक्सरसाइज की. पीएम मोदी पहले वहां मौजूद जिम में पहुंचे और वहां उन्होंने Body Wait latpull machine पर एक्सरसाइज की. इसके बाद पीएम मोदी ने जिम में मौजूद सभी मशीनों का जायजा लिया. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अब पीएम का ये वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

प्रधानमंत्री ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

इसके अलावा मेरठ में प्रधानमंत्री ने खेल उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के मॉडल को भी देखा. इससे पहले पीएम मोदी मेरठ स्थित काली पलटन मंदिर गए और उन्होंने वहां पूजा की. इसके बाद उन्होंने शहीद स्मारक भवन में अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पहले शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. वह राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय भी गए और उन्होंने वहां रखी ऐतिहासिक वस्तुओं को देखा. मेरठ में प्रधानमंत्री ने औघड़नाथ मंदिर में पूजा की. उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसकी परिक्रमा की.