प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल की तरह इस साल भी अपने उपहारों की नीलामी करेंगे. नीलामी 17 सितंबर यानी पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री को मिली लगभग 1200 वस्तुओं की नीलामी की जाएगी. यह उपहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश के दौरे के दौरान समय-समय पर मिले हैं, लेकिन अब इन्हें आम आदमी भी खरीद सकता है. इस नीलामी में वस्तुओं की कीमत 100 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है.
1200 उपहारों की होगी नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश के लोगों, भारतीय खिलाड़ियों और राज नेताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिले उपहारों की नीलामी करने जा रहे है. उपहारों को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर तक नीलाम किया जाएगा. बता दें, इस नीलामी से कमाए पैसों को नमामी गंगा मिशन को दिया जाएगा.
कैसे खरीदें?
इन उपहारों की सारी जानकारी, कीमत नागरिक आधिकारिक वेबसाइट pmmementos.gov.in पर होगी. आप वहीं जाकर उन्हें देख और खरीद सकते है. नीलामी में वस्तुओं की कीमत 100 रुपये से दस लाख रुपये तक बताई जा रही है. इन 1200 वस्तुओं से प्राप्त राशि को नमामि गंगे कार्यक्रम पर खर्च किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में नमामि गंगे प्रोग्राम शुरू किया था, जिसका उद्देश्य गंगा नदी में प्रदूषण को कम करना है और उसे पहले की तरह साफ, स्वच्छ, पवित्र बनाना है.
मधुबनी पेंटिंग से लेकर शतरंज के सेट तक
पीएम नरेंद्र मोदी के जिन उपहारों की नीलामी की जा रही है, उनमें मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान प्रस्तुत किए गए शतरंज के सेट भी शामिल हैं. पीएम मोदी को मिले उपहारों की नीलामी चौथी बार आयोजित की जारी है. इसमें पैरालिंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों से मिले मोदी जी को उपहार भी शामिल किए गए है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली रानी कमलापति के उपहार को भी नीलामी के लिया रखा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेंट की गई हनुमान की मूर्ति हो या हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला त्रिशूल सब उपहारो को नमामि गंगे कार्यक्रम के फंड के लिया बेचा जा रहा है.
पिछले साल मिले थे 16 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि पिछले साल हुई नीलामी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की javelin को 1.5 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था. पिछले साल 1300 से अधिक वस्तुओं की नीलामी की गई थी, जिससे 16 करोड़ से अधिक राशि इकट्ठा हुई थी. यह सारी राशि नमामि गंगे के प्रोग्राम में दी गई थी. इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेता भावना पटेल के हस्ताक्षर वाला एक टेबल टेनिस रैकेट भी नीलामी में रखा गया है.