scorecardresearch

14 साल से नंगे पांव चल रहे अपने फैन को पीएम मोदी ने पहनाए जूते... पूरी की यह अनोखी प्रतिज्ञा

रामपाल कश्यप ने बताया कि उन्हें इस बात का ज़रा भी इल्म नहीं था कि उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी और प्रधानमंत्री मोदी खुद उनकी 14 साल पुरानी प्रतिज्ञा को पूरी कर देंगे.

PM Modi meets Rampal, who pledged to walk barefoot (Image Credit: X/@narendramodi) PM Modi meets Rampal, who pledged to walk barefoot (Image Credit: X/@narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा दौरे पर यमुनानगर में अपने सबसे अनोखे फैन रामपाल कश्यप से मुलाकात की. रामपाल कश्यप कैथल के रहने वाले हैं. वह पिछले 14 साल से नंगे पांव चल रहे थे. उन्होंने 2009 में प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वह उनसे मिल नहीं लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. 

अपने हाथों से पहनाए जूते 
प्रधानमंत्री मोदी ने यमुनानगर में रामपाल कश्यप से मुलाकात की और अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाए. पीएम मोदी ने कहा कि तुम्हें  जूता पहना रहे हैं, लेकिन बाद में फिर कभी ऐसा मत करना. रामपाल कश्यप ने बताया कि उन्हें इस बात का ज़रा भी इल्म नहीं था कि उनकी मुलाकात पीएम मोदी से होगी और प्रधानमंत्री मोदी खुद उनकी 14 साल पुरानी प्रतिज्ञा को पूरी कर देंगे. 

रामपाल कश्यप की प्रतिज्ञा
रामपाल कश्यप ने 2009 में प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और उनसे मिल नहीं लेते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे. उनका प्रण यह था कि जब तक बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार नहीं आएगी, वे अपने पांव में जूते-चप्पल नहीं डालेंगे. 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी रामपाल का सपना अधूरा रह गया था क्योंकि वे उनसे मिल नहीं पाए थे. 

सम्बंधित ख़बरें

पीएम मोदी की सलाह
प्रधानमंत्री मोदी ने रामपाल कश्यप को हल्की सी डांट भी लगाई और आगे से इस तरह का कोई भी प्रण नहीं लेने की सलाह दी. रामपाल कश्यप ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, 'मेरा खुशी का ठिकाना नहीं है कि आज मेरा सपना पूरा हो गया.' 

प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार और यमुनानगर में कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया. उन्होंने हिसार से अयोध्या के लिए पहली कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखायी. साथ ही, हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया. इसके बाद, उन्होंने यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.