scorecardresearch

पीएम मोदी ने किया पुणे मेट्रो का उद्घाटन, खुद टिकट खरीदकर की स्कूल के बच्चों संग यात्रा

पीएम ने पुणे मेट्रो के कुल 32.2 किलोमीटर मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर खंड का उद्घाटन किया है. इससे पहले उन्होंने आज सुबह 11 बजे पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) परिसर में 1850 किलोग्राम गनमेटल से बनी 9.5 फुट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया.

PM Modi inaugrates pune metro PM Modi inaugrates pune metro
हाइलाइट्स
  • पुणेवासियों को मिली मेट्रो की सौगात

  • बच्चों के साथ पीएम ने किया मेट्रो का सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज पुणेवासियों को एक खास सौगात दी है. आज पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना (Pune Metro Rail Project) का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले डिजिटल एप के जरिए मेट्रो का टिकट खरीदा. 

इसके बाद वह मेट्रो में सवार हुए और यात्रा के दौरान वह छात्रों को बात करते हुए नजर आए. पीएम मोदी ने मेट्रो में पुणे के गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक की यात्रा की. पीएम ने मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. 

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण:

पीएम ने पुणे मेट्रो के कुल 32.2 किलोमीटर मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर खंड का उद्घाटन किया है. इससे पहले उन्होंने आज सुबह 11 बजे पुणे महानगरपालिका (पीएमसी) परिसर में 1850 किलोग्राम गनमेटल से बनी 9.5 फुट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया.

इसके अलावा मोदी गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और निरीक्षण भी करेंगे. वह मुला-मुथा नदी परियोजनाओं के कायाकल्प और प्रदूषण उन्मूलन के लिए भी आधारशिला रखेंगे और बनेर में बने 100 ई-बसों और ई-बस डिपो का भी उद्घाटन करेंगे.

अगले साल तक पूरे शहर में होगा मेट्रो नेटवर्क: 

बताया जा रहा है कि महामेट्रो ने दिसंबर के अंत तक पुणे शहर में 33.29 किलोमीटर का नेटवर्क फैलाने का लक्ष्य रखा था. अब तक 11.97 किमी तक का काम पूरा हो चुका है. शेष 21.32 किमी का काम अगले दस महीनों में पूरा किया जाना है. 

अगले साल की शुरुआत तक पुणे के निवासियों को शहर भर में मेट्रो से यात्रा करने की सुविधा मिल जाएगी. और कल से वह तैयार मेट्रो खंड पर यात्रा कर सकेंगे. 

मेट्री के तीन स्टेशनों के लिए टिकट की दर 10 रुपये रखी गई है. तीन स्टेशनों के बाद टिकट का रेट 20 रुपये होगा. यानी अगर आप पिंपरी से फुगेवाड़ी जाना चाहते हैं तो आपको 20 रुपये देने होंगे. मेट्रो के एक डिब्बे में 325 लोग सवार हो सकते हैं और महिलाओं के लिए अलग कम्पार्टमेंट आरक्षित रखा जाएगा.