scorecardresearch

पीएम मोदी आज मुंबई में 38000 करोड़ के प्रोजक्ट्स का करेंगे उद्घाटन...रास्तों को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, उड़ाने रहेंगी प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई का दौरा करेंगे और शहर में लगभग 38,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे.आज सुबह कर्नाटक का दौरा करने के बाद, पीएम मोदी के दोपहर के भोजन के बाद शहर में आने की संभावना है और लगभग 5 बजे, वह मुंबई में कई विकास पहलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

PM Modi PM Modi

बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्र के ध्यान के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 जनवरी) को कर्नाटक और महाराष्ट्र का दौरा करेंगे और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे.

किन चीजों का करेंगे उद्घाटन
कर्नाटक में, पीएम मोदी यादगिरि और कालाबुरगी जिलों का दौरा करेंगे और यादगिरी जिले के कोडेका में सिंचाई, पेयजल और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुंबई में भी, वह 20 हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दावाखाना का उद्घाटन करेंगे और तीन अस्पतालों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे जो 360-बेड वाले भांडुप मल्टीस्पेशलिटी म्यूनिसिपल अस्पताल, 306-बेड वाले सिद्धार्थ नगर अस्पताल, गोरेगांव (पश्चिम) और 152-बेड वाले ओशिवारा प्रसूति गृह हैं.

इस घटना के कारण गुरुवार को मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है.इससे पहले दिन में, मुंबई पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की और कहा कि शाम 4.15 बजे से शाम 5.30 बजे तक साउथ बाउंड कैरिजवे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के नॉर्थ बाउंड कैरिजवे पर शाम 5.30 बजे से शाम 6.45 बजे तक ट्रैफिक की धीमी गति होगी.

इन सड़कों पर जाने से बचें
ट्रैफिक एडवाइजरी में, मुंबई पुलिस ने कहा कि कुछ सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और अन्य सड़कों पर पीएम मोदी की यात्रा से पहले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. 19 जनवरी को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और गुंडावली मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाली सड़कों के प्रभावित रहने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे उसी के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया,“कल बीकेसी और गुंदावली मेट्रो स्टेशन में नियोजित सार्वजनिक समारोह के कारण, शाम 4.15 बजे से शाम 5.30 बजे तक साउथ बाउंड कैरिजवे और शाम 5.30 बजे से शाम 6.45 बजे तक WEH के नॉर्थ बाउंड कैरिजवे पर यातायात की धीमी गति की उम्मीद है. नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं. ”

उड़ानों पर लगेगा प्रतिबंध 
पीएम मोदी की मुंबई यात्रा से पहले, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आसपास के इलाकों में पुलिस थानों की सीमा के तहत शहर में विभिन्न उड़ान गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुंबई पुलिस ने गुरुवार को कहा कि चार पुलिस थानों बीकेसी, अंधेरी, मेघवाड़ी और जोगेश्वरी के अधिकार क्षेत्र में ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट नियंत्रित माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल की अनुमति दोपहर से आधी रात तक नहीं दी जाएगी.