scorecardresearch

Independence Day 2024: PM Modi ने अपना ही नहीं... कई प्रधानमंत्रियों का तोड़ा रिकॉर्ड... जानें 15 अगस्त को किसने और कितना लंबा दिया भाषण

Red Fort Speeches By PM: पीएम मोदी ने 2015 में 88 मिनट तक भाषण देकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था. नेहरू ने 1947 में लाल किले से 72 मिनट का लंबा भाषण दिया था. अब पीएम मोदी ने 98 मिनट तक भाषण देकर अपने ही रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं.  

PM Modi (Photo: PTI) PM Modi (Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने 2016 में 96 मिनट का भाषण देकर बनाया था रिकॉर्ड

  • इस साल स्वतंत्रता दिवस पर 98 मिनट तक दिया भाषण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर गुरुवार को लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को लगातार 11वीं बार संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) के नाम एक उपलब्धि भी जुड़ गई. पीएम मोदी ने 98 मिनट तक भाषण दिया. 

भारत के इतिहास में पहली बार किसी पीएम ने इतना लंबा भाषण दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इससे पहले 15 अगस्त को पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण 2016 में दिया था. पीएम मोदी से पहले जवाहर लाल नेहरू और इंद्र कुमार गुजराल ही ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने सबसे लंबा भाषण दिया था. जवाहर लाल नेहरू ने 1947 में 72 मिनट और आईके गुजराल ने 1997 में 71 मिनट का भाषण दिया था.

किस स्वतंत्रता दिवस पर कितने मिनट बोले पीएम मोदी
1. पीएम मोदी ने जब साल 2014 में देश को पहली बार लाल किले से संबोधित किया तो उन्होंने कुल 65 मिनट तक भाषण दिया था.
2. साल 2015 में पीएम मोदी ने 88 मिनट तक देश को संबोधित किया था. 
3. स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण 2016 में दिया था. उस समय उन्होंने 96 मिनट की स्पीच दी थी.
4. पीएम मोदी ने 2017 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 57 मिनट तक भाषण दिया था.
5. 2018 में पीएम मोदी ने लाल किले से 83 मिनट का भाषण दिया था.
6. 15 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने देशवासियों को 92 मिनट तक संबोधित किया था. 
7. साल 2020 में पीएम मोदी ने लाल किले से देश को 90 मिनट तक संबोधित किया था. 
8. 2021 में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने 88 मिनट तक भाषण दिया था. 
9. 2022 में स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी 74 मिनट तक भाषण दिया था. 
10. साल 2023 में पीएम मोदी ने 90 मिनट का भाषण दिया था.

सम्बंधित ख़बरें

सबसे छोटा भाषण देने का रिकॉर्ड इन पीएम के नाम
1. प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के नाम स्वतंत्रता दिवस पर सबसे छोटा भाषण देने का रिकॉर्ड है. 
2. 1954 के स्वतंत्रता दिवस पर नेहरू और 1996 में इंदिरा गांधी ने 14 मिनट का भाषण दिया था.
3. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अटल बिहारी ने भी लाल किले से दो बार छोटे भाषण दिए थे. 
4. मनमोहन सिंह ने 2012 में 32 मिनट और 2013 में 35 मिनट का भाषण दिया था. 
5. अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में 25 और 2003 में 30 मिनट की स्पीच दी थी. 

सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड नेहरू के नाम  
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड है. पंडित नेहरू 1947 से लेकर 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर रिकॉर्ड 17 बार झंडा फहराया.

इस मामले में दूसरे नंबर इंदिरा गांधी हैं. उन्होंने लाल किले पर 16 बार राष्ट्रध्वज फहराया है. अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़कर पीएम मोदी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 के दौरान पीएम रहते हुए लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था. 

6 बार लाल किले पर अटल बिहारी वाजपेयी कर चुके हैं ध्वजारोहण
अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए कुल 6 बार लाल किले से तिरंगा झंडा फहराया है. राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव ने पांच-पांच बार, मोरारजी देसाई ने दो बार और चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, एचडी देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल ने एक-एक बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया है.भारतीय इतिहास में दो ऐसे प्रधानमंत्रियों का नाम भी दर्ज हैं, जिन्हें लाल किला पर तिरंगा फहराने का अवसर ही नहीं मिला. ये गुलजारीलाल नंदा और चंद्रशेखर हैं.