प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो "मन की बात" के 100 वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया जिन्होंने अने काम से देश में मिसाल पेश की है. पीएम मोदी ने रेडियो शो में विजयशांति देवी, सुनील जागलान, प्रदीप सांगवान और मंजूर अहमद के बारे में लोगों को बताया. उनका कहना था कि उन्होंने पहले भी अपने शो में इन लोगों की बात की है और मन की बात में इनके जिक्र के बाद इन लोगों को और इनके काम को बहुत ज्यादा पहचान मिली.
विजयशांति देवी:
पीएम मोदी ने कमल के रेशों से कपड़े बनाने वाली मणिपुर की विजयशांति देवी का जिक्र किया. विजयशांति को अपने अनूठे और पर्यावरण के अनुकूल विचारों के लिए जाना जाता है और उनकी चर्चा पहले भी 'मन की बात' में की गई थी. उनके अधीन करीब 30 महिलाएं काम करती हैं. इस साल के लिए विजयशांत का लक्ष्य 70 और महिलाओं को रोजगार देना है. वह चाहती हैं कि उनके उत्पाद दुनिया भर में पहुंचें.
सुनील जागलान:
हरियाणा में सुनील जागलान, 'सेल्फी विद डॉटर' अभियान के जनक है. उन्होंने ही जून 2015 में अपने गांव से इस अभियान की शुरुआत की थी. जागलान ने अपनी पहल के लिए एक समर्पित वेबसाइट भी बनाई ताकि लोग अपनी बेटियों के साथ सेल्फी साझा कर सकें. उनकी इस पहल को देशभर में सराहना मिल रही है.
प्रदीप सांगवान:
'हीलिंग हिमालय' अभियान चलाने वाले प्रदीप सांगवान अपनी टीम के साथ रोजाना पांच टन कचरा इकट्ठा करने के लिए जाने जाते हैं. क्षेत्र को साफ रखने के लिए विभिन्न स्थानों से कचरा एकत्र किया जाता है. सांगवान पिछले कई सालों से पहाड़ों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं.
मंज़ूर अहमद:
पीएम मोदी ने मंजूर अहमद का भी जिक्र किया, जिनकी जम्मू-कश्मीर के एक गांव में पेंसिल बनाने की यूनिट है. वह पुलवामा जिले में 200 से अधिक लोगों को नौकरी भी दे रहे हैं. अब, ओखू गांव को "भारत के पेंसिल गांव" के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि अहमद जो लकड़ी तैयार करते हैं उससे बनीं पेंसिल दुनियाभर में जा रही हैं.