scorecardresearch

Tiger Reserve: अच्छी खबर! देश में बाघों की संख्या बढ़ी, पीएम मोदी ने जारी किए आंकड़े, 4 चाल में दो सौ बढ़े टाइगर, जानें देश में कितने हैं टाइगर रिजर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का जारी किया. इस मौके पर बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए. पीएम मोदी ने कहा कि प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है. 

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो पीटीआई) बांदीपुर टाइगर रिजर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( फोटो पीटीआई)
हाइलाइट्स
  • बोले पीएम-प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता भारत संग पूरे विश्व के लिए है गर्व की 

  •  प्रकृति की रक्षा करना भारतीय संस्कृति का है अंग 

Tiger Reserves in India: देश के लिए अच्छी खबर है. हमारे राष्ट्रीय पशु बाघ ( Tiger) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बाघों की संख्या के नए आंकड़े जारी किए. इसके मुताबिक पिछले चार सालों में 200 बाघ बढ़े हैं. वर्ष 2022 में देश में बाघों की संख्या 3167 थी. इससे पहले 2018 में ये संख्या 2967 थी. 2014 में बाघों की संख्या 2226, 2010 में 1706 और 2006 में 1411 थी. बाघों की संख्या का आंकड़ा हर चाल साल के अंतराल पर जारी किया जाता है. 

भारत संग पूरे विश्व के लिए गर्व की बात
पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर एक स्मारक सिक्का जारी किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति की रक्षा करना भारतीय संस्कृति का अंग है. देश में बाघों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा में प्रोजेक्ट टाइगर ने अग्रणी भूमिका निभाई है. प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं और उसी समय दुनिया के 75 प्रतिशत बाघ भारत में निवास करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में एशियाई शेरों का इकलौता घर भारत है. देश में शेरों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. साल 2015 में देश में 525 शेर थे और 2020 में बढ़कर 675 हो गए. 

क्या होता है टाइगर रिजर्व 
टाइगर रिजर्व या बाघ अभ्यारण्य ऐसे प्राकृतिक स्थल क्षेत्र को कहा जाता है जो की पूर्ण रूप से बाघों के संरक्षण के लिए आरक्षित किए जाते हैं. बाघ अभ्यारण्य बाघों का प्राकृतिक निवास होता है, जहां बाघ स्वछंद होकर अपने प्राकृतिक आवास में रह सकते हैं और शिकार कर सकते है. टाइगर रिजर्व में बाघों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने के लिए मानवीय गतिविधियों और शिकार पर पूर्ण रूप से रोक होती है. किसी भी प्राकृतिक स्थल क्षेत्र को टाइगर रिजर्व घोषित करने से पूर्व संबंधित राज्य सरकार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वैधानिक निकाय राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से अनुमोदन आवश्यक होता है. इसके बाद ही संबंधित क्षेत्रों को बाघ अभ्यारण्य घोषित किया जाता है. 

देश के टाइगर रिजर्व
मध्य प्रदेश:  कान्हा टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व, इंदिरा प्रियदर्शनी पेंच टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और सतपुडा टाइगर रिजर्व.

महाराष्ट्र: सह्याद्रि टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, नावेगांव नगजीरा टाइगर रिजर्व, टडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व, मेलघाट टाइगर रिजर्व और बोर टाइगर रिजर्व.

कर्नाटक: भद्रा टाइगर रिजर्व, डांडेली या काली टाइगर रिजर्व, नागरहोल टाइगर रिजर्व, बांदीपुर टाइगर रिजर्व और बिलिगिरि रंगनाथ टाइगर रिजर्व.

तमिलनाडु: कलाकड मुंदनथरई टाइगर रिजर्व, अनामलाई टाइगर रिजर्व, मुदुमलाई टाइगर रिजर्व और सत्मंगलम टाइगर रिजर्व.

असम: काजीरंगा टाइगर रिजर्व, मानस टाइगर रिजर्व, नामेरी टाइगर रिजर्व और ओरांग टाइगर रिजर्व.
 
राजस्थान: रामगढ़ विषधारी अभयारण्य, मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, रणथम्बोर टाइगर रिजर्व और सरिस्का टाइगर रिजर्व.

छत्तीसगढ़: इंद्रावती टाइगर रिजर्व, अंचनमार टाइगर रिजर्व, उदनती सीतानदी टाइगर रिजर्व और गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व.

उत्तर प्रदेश: दुधवा टाइगर रिजर्व, अमनगढ़ टाइगर रिजर्व, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और रानीपुर टाइगर रिजर्व.

अरुणाचल प्रदेश: पक्के टाइगर रिजर्व, कमलांग टाइगर रिजर्व और नामदाफा टाइगर रिजर्व.

केरल: पेरम्बीकुलम टाइगर रिजर्व और पेरियार टाइगर रिजर्व.
 
पश्चिम बंगाल: सुंदरवन टाइगर रिजर्व और बुक्सा टाइगर रिजर्व.

उत्तराखंड: जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और राजाजी टाइगर रिजर्व.

तेलंगाना: अमराबाद टाइगर रिजर्व और कावल टाइगर रिजर्व.

ओडिशा: सतकोसिया टाइगर रिजर्व और  सिमलीपाल टाइगर रिजर्व.

झारखंड: पलामू टाइगर रिजर्व.

मिजोरम: डम्पा टाइगर रिजर्व.

बिहार: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व.

आंध्र प्रदेश: नागर्जुनासागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व.