scorecardresearch

PM Modi Varanasi Visit 2022: अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, एक घंटे में बनेंगी 40 हजार रोटियां

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज है. इस दौरान पीएम मोदी 1774 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे. जिसमें एक दिन में एक लाख बच्चों का भोजन तैयार होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हाइलाइट्स
  • अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे पीेएम मोदी

  • एक घंटे में बनेंगी 40 हजार रोटियां

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे के दौरान 1774 करोड़ की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम 43 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी स्कूली बच्चों के भोजन के लिए बने अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन करेंगे. अक्षय पात्र किचन उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेगा किचन है. जो वाराणसी के एलटी कॉलेज में बनाया गया है.

क्या है अक्षय पात्र किचन- 
ये ऑटोमेटिक किचन है. इसमें मशीनों के जरिए रोटी, दाल और सब्जी का तैयार की जाएगी. एक किचन तीन एकड़ में फैला है. इसमें एक घंटे में 40 हजार रोटियां बनेंगी. एक बार में 100 किलोग्राम आटे की रोटी पकेगी. 24 करोड़ की लागत से बनी इस रसोई में एक लाख छात्रों के लिए भोजन बनेगा. एक बार में 1600 लीटर दाल बनेगी. इसके साथ ही स्टीम कुकर में एक बार में 100 किलोग्राम चावल बनेगा.

एक लाख बच्चों का भोजन होगा तैयार-
इस किचन में एक दिन में एक लाख बच्चों का खाना पकेगा. पहले चरण में 100 स्कूलों में पढ़ने वाले 25 हजार बच्चों को किचन से मिड डे मील बनकर जाएगा. हालांकि अगले 6 महीने में 1000 स्कूलों तक मिड डे मील का भोजन पहुंचाने का टारगेट है. इस किचन में 300 लोग काम करेंगे. किचन की साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी. खाना बनाने से पहले उसकी सफाई का ध्यान रखा जाएगा. 

पीएम मोदी का 3 कार्यक्रम-
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 4-5 घंटे रहेंगे. इस दौरान वो तीन जगह कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने रूद्राक्ष जाएंगे. इसके अलावा पीएम सिंगरा में स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे. जिसका पुनर्निमाण 87 करोड़ की लागत से किया गया है.

ये भी पढ़ें: