scorecardresearch

PM Modi का MP में दिखेगा देसी अंदाज, जमीन पर बैठकर जनजातियों के साथ कोदो भात-कुटकी का चखेंगे स्वाद, मेन्यू में ये व्यंजन हैं शामिल

पीएम मोदी मध्य प्रदेश के पकरिया गांव में देसी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन का आनंद लेंगे. खटिया पर बैठकर स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे. 

भोजन करते पीएम मोदी (फाइल फोटो) भोजन करते पीएम मोदी (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया गांव जाएंगे

  • स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से होंगे रूबरू 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वह शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया भी जाएंगे. पीएम मोदी यहां राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की लॉन्चिंग और पीवीसी आयुष्मान कार्डों के वितरण का शुभारंभ करेंगे. वह जिले की जनजातीय, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू होंगे. 

खटिया पर बैठकर करेंगे संवाद
शहडोल के पकरिया गांव में पीएम मोदी खटिया पर बैठकर जनजातीय समाज के लोगों, फुटबॉल क्रांति के अंतर्गत खिलाड़ियों, स्व सहायता समूह की दीदियों और अन्य लोगों से संवाद करेंगे. 

भोजन में मिलेट को विशेष प्राथमिकता
पकरिया में पीएम मोदी देसी अंदाज में जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन का आनंद भी लेंगे. प्रधानमंत्री के भोज में मोटा अनाज (मिलेट) को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. 

ऐसा रहेगा मेन्यू
पीएम मोदी के लिए रखे गए भोज में शीतल पेय, भोजन और मीठा तीन श्रेणियां हैं. शीतल पेय में बाजरा सब्ज का सूप, बेल का शरबत, आम का पना, रोजलेटा पत्ती का ड्रिंक, जामुन, आम, खजूर (खिन्नी) हैं. इसके अलावा भोजन में लाल भाजी, कमल ककड़ी की सब्जी, सलाद, कोदो भात, ज्वार/बाजरा, मक्के की रोटी, उड़द दाल, भुंजी तुअर दाल, ईंदरहर की कढ़ी, बरा, मुनगा की सब्जी, चौराई भाजी, अमरू की चटनी और हल्दी का अचार शामिल है. भोजन के बाद मीठे में महुआ का व्यंजन, रागी का लड्डू और कुटकी की खीर परोसी जाएगी. 

पत्तल में परोसा जाएगा भोजन
पीएम मोदी और अन्य लोगों के बैठने और थाली रखने के लिए पटे की व्यवस्था की गई है. भोजन के लिए थाली/पत्तल की व्यवस्था की गई है. पीने के पानी के लिए चंदिया की सुराही/मटका गिलास की व्यवस्था की गई है.

(रवीश पाल सिंह/रावेंद्र शुक्ल की रिपोर्ट)