
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को बड़ी सौगात दी है. पीएम मोदी ने सोमवार को गांदरबल में जेड मोड़ टनल (Sonamarg Z-Morh Tunnel) का उद्घाटन किया है. इस सुरंग के बनने से हर मौसम में लद्दाख और कश्मीर की कनेक्टविटी बनी रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली सुरंग का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये मौसम, ये बर्फ की सफेद चादर से ढंकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल एकदम प्रसन्न हो जाता है. दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी.
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कश्मीर और देश को एक बड़ी सौगात दी है. जेड मोड टनल आम लोगों के साथ सेना के लिए काफी मायने रखती है. आइए कश्मीर की इस टनल की खासियत जानते है.
2700 करोड़ में तैयार टनल
कश्मीर की इस टनल के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. इसके अलावा गवर्नर मनोज सिन्हा और राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी साथ में रहे.
जेड मोड सुरंग को बनाने में लगभग 2,700 करोड़ की लागत आई है. ये सुरंग समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये सुरंग देश की सुरक्षा के लिए भी खास है. इस सुरंग के बनने से बर्फबारी के दौरान भी लद्दाख पहुंचा जा सकता है.
PM मोदी ने क्या कहा?
सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, आज का दिन बहुत ही खास है. देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है. आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है. करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कई त्योहारों का है. मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं. पीएम ने कहा, आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं. ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी. आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है.
सुरंग की खासियत
सोनमर्ग टनल लगभग 6.4 किमी. लंबी है. ये सुरंग डबल लेन की है. टनल में 7.5 मीटर चौड़ा रास्ता तैयार किया गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस सुरंग आपातकालीन स्थिति के लिए एस्केप टनल भी बनाई गई है. इसके अलावा टनल में सीसीटीवी कैमरे वाई-फाई जैसी आधुनिक तकनीक भी है.
इस सुरंग के बनने से सेना को तो फायदा होगा ही. इसके अलावा आम लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा. सुरंग के बनने से लोगों की सर्दियों में लोगों की यात्रा काफी आसान हो जाएगी. टनल के बनने से 6 किमी. का रास्ता कम हो जाएगा. इसके अलावा जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा.
टनल के फायदे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनमर्ग टनल के फायदे भी गिनाए. पीएम मोदी ने कहा, केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था. मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है. इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि टनल के बनने से सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं. आने वाले दिनों में रेल और रोड कनेक्टिविटी के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स जम्मू-कश्मीर में पूरे होने वाले हैं. इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिन-रात काम कर रही है.