प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया गया है. अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी को 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. पीएम मोदी के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 66 फीसदी रेटिंग मिली है.
सिर्फ 18% लोगों ने पीएम मोदी को किया है डिसअप्रूव
स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट को 58 फीसदी रेटिंग के साथ लिस्ट में तीसरे और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा 49 फीसदी रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं. इस सर्वे में दुनिया के 22 नेताओं को शामिल किया गया था. इस सर्वे के लिए 6-12 सितंबर 2023 तक आंकड़े जुटाए गए. जिसमें सिर्फ 18% लोगों ने पीएम मोदी को डिसअप्रूव किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं, जबकि इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41% रेटिंग के साथ छठें पायदान पर हैं.
फरवरी में मिली थी 78% अप्रूवल रेटिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. उन्हें लगातार तीसरी बार 76% अप्रूवल रेटिंग मिली है. इससे पहले सितंबर और अप्रैल 2023 में जारी आंकड़ों में पीएम मोदी को 76% रेटिंग मिली थी. जबकि फरवरी 2023 में पीएम मोदी को 78% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता माना गया था.
डिसअप्रूव रेटिंग में कनाडा के प्रधानमंत्री टॉप पर
डिसअप्रूव रेटिंग में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो टॉप पर हैं. उन्हें 58% डिसअप्रूव रेटिंग मिली है. इसे खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या के बाद भारत के साथ कनाडा के कूटनीतिक मतभेद का नतीजा माना जा रहा है. वहीं, इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी को 52% डिसअप्रूव रेटिंग मिली है.
10 सबसे अधिक लोकप्रिय नेता
1. नरेंद्र मोदी (भारत), अप्रूवल रेटिंग 76
2. एंड्रेस मैनुअल लोपेज (मेक्सिको), अप्रूवल रेटिंग 66
3. एलेन बर्सेट (स्विटजरलैंड), अप्रूवल रेटिंग 58
4. लुइज लूला डि सिल्वा (ब्राजील), अप्रूवल रेटिंग 49
5. एंथनी अल्बनीज (ऑस्ट्रेलिया), अप्रूवल रेटिंग 47
6. जार्जिया मेलोनी (इटली), अप्रूवल रेटिंग 41
7. अलेक्जेंडर डी क्रू (बेल्जियम). अप्रूवल रेटिंग 37
8. जो बाइडन (अमेरिका), अप्रूवल रेटिंग 37
9. पेड्रो सांचेज (स्पेन), अप्रूवल रेटिंग 37
10. लियो वरादकर (आयरलैंड), अप्रूवल रेटिंग 36
पीएम मोदी सर्वे में लगातार रहे हैं शीर्ष पर
सितंबर में हुए सर्वे सामने आया था कि 76 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी थी. इसके साथ ही उन्हें सबसे भरोसेमंद नेता बताया, जबकि 18 प्रतिशत ने ही उनके विरोध में अपना मत रखा था. मॉर्निंग कंसल्ट निर्वाचित नेताओं की साप्ताहिक अनुमोदन रेटिंग पेश करता है. पीएम मोदी इस सर्वे में लगातार शीर्ष पर रहे हैं, उनकी अनुमोदन रेटिंग ज्यादातर 70 के पार रही है. उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 40% की अनुमोदन रेटिंग के साथ सूची में सातवें स्थान पर थे, जो मार्च के बाद से सितंबर में उनकी सर्वाधिक रेटिंग थी. यह सर्वे जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद किया गया था, जिसमें पीएम मोदी को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली थी.
भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा
भाजपा नेताओं ने कहा है कि इंटरनेशनल सर्वे ने भी 'मोदी की गारंटी' और 'मोदी मैजिक' का समर्थन किया है. आज पूरा विश्व समस्याओं के समाधान के लिए पीएम मोदी की ओर देखता है. भाजपा नेताओं ने वैश्विक नेताओं में मोदी की अप्रूवल रेटिंग शीर्ष पर बरकरार रहने पर यह प्रतिक्रिया दी है.
भाजपा नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी की शीर्ष अप्रूवल रेटिंग 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अपना असर दिखाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंटरनेशनल सर्वे ने भी मोदी की गारंटी और मैजिक का समर्थन किया है. कोविड 19 जैसे वैश्विक संकट के बीच भी मोदी ने अपनी शीर्ष रैंकिंग रखी, जबकि उस समय कई वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता में गिरावट आई थी.