PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने अयोध्या दौरे के दौरान अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने दो अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. इसी दौरान पीएम मोदी अचानक दलित महिला के घर पहुंच गए. पीएम मोदी के अचानक घर आने पर महिला ने कहा कि मेरे घर तो भगवान आए हैं.
मीरा से उनकी जिंदगी का जाना संघर्ष
उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी हैं, जिनसे पीएम मोदी ने मुलाकात की. टेढ़ी बाजार की रहने वाली मीरा से न केवल पीएम मोदी ने हालचाल पूछा, बल्कि उनके बच्चों को भी दुलार किया. उन्होंने मीरा से उनकी जिंदगी का संघर्ष जाना. अचानक पीएम मोदी को सामने देख मीरा को पहले तो कुछ नहीं सूझा, लेकिन बाद में उन्होंने देश के मुखिया से दिल खोलकर बातें कीं. इस मुलाकात के बाद मीरा ने कहा कि प्रधानमंत्री का उनके घर आना किसी सपने से कम नहीं. पीएम मोदी को मीरा मांझी ने चाय भी पिलाई. कहा कि मेरे घर तो भगवान आए हैं.
फूल बचने का काम करती हैं मीरा
पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आखिर वे काम क्या करती हैं. इस पर मीरा ने उन्हें बताया कि मैं फूल बचने का काम करती हूं. उनका जवाब सुनकर पीएम मोदी ने कहा कि अब मंदिर बनने से आपका फूल का बिजनेस अच्छा हो जाएगा. इस बीच मीरा ने उनसे कहा कि हम बच्चों को पढ़ाएंगे और आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान मीरा की सास ने कहा कि अब खुशियों का अंत हो गया. आत्मा तृप्त हो चुकी है. मैं चुंबक से नदियों से पैसे निकालने का काम करती हूं. हमें सारी योजनाओं का लाभ मिला. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर आए तो पता ही नहीं चला. जीवन में उनसे मुलाकात से बड़ा कुछ और हो नहीं सकता. पीएम मोदी के जाने के बाद मीरा के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पीएम मोदी ने मीरा के पति सूरज से भी मुलाकात की.
जब तब जिंदा रहूंगी, यह पल याद रहेगा
पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बारे में मीरा मांझी ने बताया कि यह पल जब तक मेरा जन्म रहेगा, तब तक याद रहेगा. पीएम मोदी ने पूछा कि क्या-क्या मिला है? तो उन्हें बताया कि गैस सिलेंडर मिल गया है. पानी फ्री में मिलता है. फिर पीएम ने पूछा कि क्या आपने अपने मन पंसद से घर बनवाया है तो मैंने कहा कि हां वैसा ही बनवाया है. मीरा कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पीएम उनके घर आएंगे. एक घंटे पहले उन्हें बताया गया कि पीएम आएंगे. उन्होंने मेरे बच्चों से शरारत भी की और उन्हें खिलाया भी. करीब 15 मिनट पीएम मोदी हमारे घर में ठहरे.
पीएम मोदी ने खिंचाई सेल्फी, दिया ऑटोग्राफ
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए तमाम लोग पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने दो बच्चों से मुलाकात की. एक बच्ची के साथ सेल्फी भी खिंचाई. बच्चे की चित्रकारी को भी देखा. उसने राम मंदिर का चित्र बनाया था. बीए थर्ड ईयर की स्टूडेंट स्वाति और छठवीं में पढ़ने वाले अनुज की बनाई हुई राम मंदिर की पेंटिंग पर प्रधानमंत्री ने अपना ऑटोग्राफ भी दिया.
निषाद परिवार से की मुलाकात
पीएम मोदी ने निषाद परिवार से मुलाकात की. उन्होंने रविंद्र मांझी को अपने हाथों से राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र निषाद परिवार को सौंपा और उनसे 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन में आने का आग्रह किया. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे. बता दें कि राम मंदिर परिसर में निषाद राज को समर्पित मंदिर बनाने की भी योजना है, जिसमें उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
प्रभु राम जब सीता माता और लक्ष्मण के साथ वनवास जा रहे थे तो निषाद राज ने उन्हें अपनी नाव से सरयू नदी पार कराई थी. अयोध्या के जिस निषाद परिवार से पीएम मोदी मिलने पहुंचे, कहा जाता है कि वे निषाद राज के वंशज हैं. कुछ दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निषाद परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे थे और उनके घर पर भोजन भी किया था. पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान रहेंगे.