scorecardresearch

पीएम ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण, जानिए कैसे बनाई गई ये प्रतिमा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ यानी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. ये प्रतिमा इंडिया गेट से लगभग 300 मीटर दूर स्थित है, जो 28 फीट ऊंची है, 6 फीट चौड़ी है. इस प्रतिमा का वज़न 65 हज़ार किलो-ग्राम है.

पीएम ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण पीएम ने किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण
हाइलाइट्स
  • 23 जनवरी को हुआ था होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण 

  • जनता के लिए फ्री होगा ड्रोन शो

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठीक शाम 7 बजे कर्तव्य पथ पहुंचकर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. 28 फुट ऊंची नेताजी की प्रतिमा को एक ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है. इंडिया गेट के सामने एक छतरी के नीचे इस प्रतिमा को स्थापित किया गया है. जहां जनवरी के महीने में पीएम मोदी ने नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था.

23 जनवरी को हुआ था होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण 
इसी साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था. अब करीब 7 महीने बाद इंडिया गेट के पास उसी जगह पीएम मोदी देश की आजादी के इस सबसे बड़े सेनानायक की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

बेहद ही भव्य है ये प्रतिमा
नेताजी की इस प्रतिमा को पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक औजारों का उपयोग करके पूरी तरह हाथों से बनाया गया है. नेताजी की प्रतिमा 28 फीट ऊंची है. इसे 280 मीट्रिक टन वजन वाले एक विशाल ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है. इस पत्थर को तेलंगाना के खम्मम से 1665 किलोमीटर दूर नई दिल्ली तक लाने के लिए 100 फुट लंबा 140 पहियों वाला एक ट्रक विशेष तौर पर तैयार किया गया था. 

अखंड पत्थर लाने के बाद शुरू हुआ इसे बनाने का अनवरत सिलसिला. 26 हजार घंटे की अथक मेहनत के बाद अखंड ग्रेनाइट को तराश कर मूर्ति कारों के दल ने नेताजी की प्रतिमा तैयार की. इस प्रतिमा का वजन 65 मीट्रिक टन है. 

ब्रिटिश भारत से लगी थी जॉर्ज पंचम की मूर्ति
इंडिया गेट के सामने एक छतरी के नीचे इस प्रतिमा को स्थापित किया गया है. बता दें ब्रिटिश भारत में जब इंडिया गेट बनकर तैयार हुआ था तब इसके सामने जॉर्ज पंचम की मूर्ति लगी हुई थी. लेकिन भारत की आजादी के बाद इसे कोरोनेशन पार्क में शिफ्ट कर दिया गया था. तब से यहां सिर्फ छतरी भर रह गई थी.

जनता के लिए फ्री होगा ड्रोन शो
प्रतिमा का अनावरण आजाद हिंद फौज के पारंपरिक गीत कदम कदम बढ़ाए जाए की धुन के साथ हुआ. एक भारत-श्रेष्ठ भारत और अनेकता में एकता की भावना को प्रदर्शित करने के लिए सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. देशभर से आए 500 नर्तकी इस मौके पर अपनी कला के जरिए उत्सव में चार चांद लगा दिया. नेताजी के जीवन पर 10 मिनट का एक विशेष ड्रोन शो 9, 10 और 11 सितंबर को रात आठ बजे इंडिया गेट पर प्रस्तुत किया जाएगा. सांस्कृतिक उत्सव और ड्रोन शो दोनों जनता के लिए निशुल्क होंगे.