scorecardresearch

Mehul Choksi: मुंबई में मेहुल चोकसी के घर की कैसी हो गई है हालत? सोसाइटी का करोड़ों रुपए का है बकाया

मुंबई के मालाबार हिल में मेहुल चोकसी का घर है. गोकुल अपार्टमेंट में 9वें, 10वें और 11वें फ्लोर पर चोकसी का परिवार रहता था. आज की तारीख में इस सोसाइटी का 60 लाख रुपए का मेंटनेंस चार्ज बकाया है. चोकसी का घर 7 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसकी कीमत 70 करोड़ रुपए है.

Mehul Choksi Mehul Choksi

मोस्टवांटेड मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. उसके प्रत्यर्पण की तैयारी चल रही है. चोकसी का मुंबई में भी एक आलीशान घर है. मुंबई के सबसे पॉश इलाके मालाबार हिल के गोकुल अपार्टमेंट में उसका घर है. अब इस घर की तस्वीरें सामने आई हैं. घर के बाहर कई नोटिस चिपके हुए हैं. कागजों का अंबार लगा हुआ है.

चोकसी के घर के मेन गेट पर ईडी, आईटी, बैंक और कोर्ट के नोटिस लगे हुए हैं. दरवाजे के पास कोई ऐसी जगह खाली नहीं है, जहां कोई ना कोई नोटिस ना लगा हो. इस प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैक कर लिया था. 

7 हजार वर्ग फुट में  है घर-
मेहुल चोकसी पूरी फैमिली के साथ 9,10 और 11वें फ्लोर पर रहता था. इस घर की कीमत करीब 70 करोड़ रुपए है. यह घर पूरा 7 हजार स्क्वायर फुट में बना है. इस घर का सोसाइटी का 3 करोड़ रुपए बिल बाकी है. एएनआई के मुताबिक सोसाइटी के एक सदस्य ने बताया कि 7 सालों का मेंटनेंस बाकी है. हर महीने का चार्ज 25 हजार है. 3 यूनिट 9वें फ्लोर, 10वें फ्लोर और 11वें फ्लोर हैं. 11वें फ्लोर पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है. हर महीने का मेंटनेंस 75 हजार रुपए है.

बिना इंट्रेस्ट के 60 लाख का बकाया-
सदस्य ने बताया कि आज बिना इंट्रेस्ट के 60 लाख रुपए का बकाया बनता है. रिपेयरिंग का 95 लाख रुपए बकाया है. अगर इसपर हर साल 18 फीसदी का ब्याज लगाया जाए तो 2.75 करोड़ से 3.25 करोड़ रुपए होते हैं. इसपर बड़े-बड़े पेड़ उगने लगे हैं, जिससे बाकी के फ्लोर में दिक्कत हो रही है.

बीमार है मेहुल चोकसी- वकील
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल के वकील विजय अग्रवाल ने पुष्टि की है कि उनके क्लाइंट को बेल्जियम की अथॉरिटी ने 12 अप्रैल को अपनी कस्टडी में लिया था. वकील के मुताबिक चोकसी बहुत बीमार है और कैंसर का इलाज करा रहे हैं.

PNB घोटाले का आरोपी-
मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी है. उसपर 13500 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप हैं. साल 2018 में वो देश छोड़कर भाग गया था. फिलहाल उसे बेल्जियम में पकड़ा गया है. उसे भारत लाने की कोशिश हो रही है. बताया जा रहा है कि चोकसी बहुत बीमार है.

ये भी पढ़ें: