scorecardresearch

लेखिका और कवयित्री डॉ अंजना सिंह सेंगर ने राम राज्य पर रखी अपनी राय

मशहूर लेखिका और कवयित्री डॉ अंजना सिंह सेंगर ने आजतक की टीम से बातचीत की. अंजना सिंह 2024 जनवरी में राम मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. अंजना ने आजतक से बातचीत में बताया है कि कैसे उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में कदम रखा और उनका अब तक का सफर कैसा रहा है.

Dr Anjana Singh Dr Anjana Singh

मशहूर लेखिका और कवयित्री डॉ अंजना सिंह सेंगर ने आजतक की टीम से बातचीत की. अंजना सिंह 2024 जनवरी में राम मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. अंजना ने आजतक से बातचीत में बताया है कि कैसे उन्होंने साहित्य के क्षेत्र में कदम रखा और उनका अब तक का सफर कैसा रहा है.


डॉ अंजना ने अपने कविता के माध्यम से रामराज्य के बारे में बताया और कहा कि राम मंदिर भक्तों के लिए खुलने के बाद असली दिवाली भारत मे मनाई जाएगी. रामलला के लिए हम घी के दिये जलाएंगे. अंजना ने अपने कविताओं के माध्यम से कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. अंजना ने गलवान में चीनी सैनिकों के द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए हमले पर भी एक कविता के माध्यम से अपनी बात रखी. 

अंजना ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्हें साहित्य का शौक लगा. नौकरी के दौरान कई कविता और छंद लिखे. नौकरी से वीआरएस लिए उसके बाद कई किताबें लिखीं. डॉ अंजना हिन्दी अंग्रेजी के अलावा उर्दू में भी कई रचनाएं की है. उन्हें भारत से लेकर दुबई तक कई साहित्य के अवार्ड मिल चुके हैं.

डॉ अंजना सिंह सेंगर के पति एक प्रशानिक अधिकारी और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर परेशान रहते हैं. कई बार बाहर का गुस्सा घर पर निकल जाता है. पति से इस बात की शिकायत भी अंजना ने कविता के माध्यम से की है.

-भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट