scorecardresearch

Delhi Electric Buses: दिल्ली में 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई गई हरी झंडी, सफर होगा आसान, पॉल्यूशन पर लगेगा लगाम

DTC e-Buses: डीटीसी के बेड़े में 500 नई इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने से पॉल्यूशन में लगाम लगेगा. साल 2022 से दिल्ली में 800 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. जिससे 34 हजार टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड में कमी आई है. साल 2025 में 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसों के होने से 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड की कमी होगी.

DTC e-Buses DTC e-Buses

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के बेड़े में आज यानी 14 दिसंबर को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया. इसके बाद डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1300 हो गई हैं. आईपी डिपो में एलजी विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. दिल्ली ऐसा पहला राज्य है, जहां एक हजार से अधिक इलेक्ट्रिक बसें हैं.

दिल्ली में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक बसें-
डीटीसी के बेड़े में 500 नई बसों के शामिल हो जाने के बाद दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1300 हो गई है. इतना ही नहीं, अगले साल जनवरी-फरवरी में 600 और इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल किया जाएगा.जनवरी 2022 से ही दिल्ली में 800 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. इन बसों ने अब तक 42 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय की है.

दिल्ली में कुल 10 हजार से अधिक बसों की योजना-
500 नई बसों के बेड़े में शामिल होने के बाद दिल्ली में कुल 7600 बसें हो जाएंगी. साल 2025 तक दिल्ली में कुल बसों की संख्या 10480 करने का है. जिसमें 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इस योजना के तहत पुरानी लो फ्लोर बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है. साल 2025 तक सभी पुरानी बसों को हटाने का काम पूरा हो जाएगा.

इलेक्ट्रिक बसों से क्या होगा फायदा-
500 इलेक्ट्रिक बसों के डीटीसी के बेड़े में शामिल होने से मुसाफिरों को दिल्ली में सफर करने में आसानी होगी. इसके साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होगा. डीटीसी के बेड़े में लगातार इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ रही है. इससे वायु और ध्वनि पॉल्यूशन कम होगा. साल 2022 से दिल्ली में चल रही 800 इलेक्ट्रिक बसों ने अब तक 34 हजार टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने का काम किया है. साल 2025 में जब डीटीडी के बेड़े में 80 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें होंगी तो इससे सालाना 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड में कटौती होगी.

इन बसों में क्या हैं सुविधाएं-
नई इलेक्ट्रिक बसें दिव्यांगों के अनुकूल हैं. इसके अलावा ये बसें फुली एसी हैं. ये बसें जीरो पॉल्यूशन और शोर उत्सर्जित करने वाली और जीपीएस, सीसीटीवी व पैटिन बटन से लैस हैं.

ये भी पढ़ें: