scorecardresearch

Presidential Election 2022: 18 जुलाई को मतदान, 21 जुलाई को मिलेगा देश का नया राष्ट्रपति

आजादी के बाद देश में अबतक 14 राष्ट्रपति हो चुके हैं. 26 जनवरी 1950 को जब भारत को एक गणतंत्र का दर्जा मिला तो डॉ. राजेन्द्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति बने. राजेन्द्र प्रसाद दोबारा भी राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए. वह सबसे ज्यादा समय तक राष्ट्रपति के पद पर रहे. 12 साल तक राष्ट्रपति पद पर रहने के बाद राजेन्द्र प्रसाद ने 1962 में अवकाश ले लिया.

Rashtrapati Bhavan Rashtrapati Bhavan
हाइलाइट्स
  • 24 जुलाई तक मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल

  • 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति बने थे रामनाथ कोविंद

देश में 15वें राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 18 जुलाई होगी. इसके तीन दिन बाद वोटों की गिनती होगी यानी चुनाव के परिणाम 21 जुलाई को आ जाएंगे.   

मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इस लिहाज से नए राष्ट्रपति को 25 जुलाई तक शपथ ले लेना है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून को अधि‍सूचना जारी होगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार राष्ट्रपति के चुनाव में 4809 वोटर होंगे. राज्यसभा और लोकसभा के 776 सांसद वोट करेंगे. इसके अलावा चुनाव में 4033 विधायक हिस्सा लेंगे. एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 होगी. वोट देने के लिए 1, 2, 3 लिखकर पसंद बतानी होगी. पहली पसंद ना देने पर वोट रद्द हो जाएगा. राज्यसभा के महासचिव राष्ट्रपति चुनाव के प्रभारी होंगे.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुप्त मतदान होगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्हिप लागू नहीं होगा. यानी राजनीतिक दल अपने सांसदों/विधायकों के लिए व्हिप जारी नहीं कर सकते. वोटों की गिनती दिल्ली में होगी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना नियमों का पालन होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए सांसद या विधायक राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट कर सकते हैं लेकिन जेल में बंद सांसदों या विधायकों को वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहले परोल के लिए आवेदन करना होगा. अगर उन्हें परोल मिल जाती है तो ही वो वोट कर सकते हैं. 

रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. रामनाथ कोविंद देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद ग्रहण करने से पहले बिहार के राज्यपाल थे.  

ये है पूर्व राष्ट्रपतियों की लिस्ट (Former Presidents of India)

प्रणब मुखर्जी
कार्यकाल: 25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017

प्रतिभा पाटील
कार्यकाल: 25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
कार्यकाल: 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007

के.आर. नारायणन
कार्यकाल: 25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002

डॉ. शंकर दयाल शर्मा
कार्यकाल: 25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997

आर. वेंकटरमण
कार्यकाल: 25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992

ज्ञानी जैल सिंह
कार्यकाल: 25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987

नीलम संजीव रेड्डी
कार्यकाल: 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982

डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
कार्यकाल: 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977

वराहगिरि वैंकट गिरि
कार्यकाल: 3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तथा 24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974

डॉ. ज़ाकिर हुसैन 
कार्यकाल: 13 मई 1967 से 3 मई 1969

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
कार्यकाल: 13 मई 1962 से 13 मई 1967

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
कार्यकाल: 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962