scorecardresearch

पीएम मोदी ने किया Bharat Drone Mahotsav 2022 का उद्घाटन, जानें क्या कुछ है खास

'भारत ड्रोन महोत्सव' (Bharat Drone Mahotsav ) का आज पहला दिन है और पहले ही दिन इस महोत्सव में 1600 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने शिरकत की.

प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी
हाइलाइट्स
  • आज से होगा भारत के सबसे बड़े 'भारत ड्रोन महोत्सव' का आगाज

  • इस कार्यक्रम की मदद से कई स्टार्टअप्स को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत के सबसे बड़े 'भारत ड्रोन महोत्सव' का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने किसान ड्रोन पायलटों के साथ बातचीत की. कुछ ही देर में वह ड्रोन्‍स के प्रदर्शन को भी देखेंगे. इस तरह का यह भारत में पहला महोत्सव होने जा रहा है. यह कार्यक्रम दो दिनों यानी 27 और 28 मई तक चलेगा.

पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों के समय तकनीक को समस्या का हिस्सा समझा गया, उसको गरीब विरोधी साबित करने की कोशिशें हुईं. इस कारण 2014 से पहले गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी के उपयोग को लेकर उदासीनता का वातावरण रहा. इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब, वंचितों, मिडिल क्लास को हुआ.  

ड्रोन तकनीक भारत में उत्साह - PM मोदी 

उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है. जो ऊर्जा नज़र आ रही है, वह भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है. यह भारत में रोजगार के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती हैं. 

महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने ड्रोन टैक्सी का Prototype भी जारी किया. साथ ही इस महोत्सव में डिजिटल माध्यम से ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट बांटे जाएंगे. साथ ही कई उत्पादों का उद्घाटन होगा, पैनल चर्चाएं होंगी, परिचालन दिखाए जाएंगे और मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी की प्रतिकृति दिखाई जाएगी.


कार्यक्रम में क्या कुछ होगा खास 

1- प्रदर्शनी में 70 से अधिक प्रदर्शक ड्रोन के विभिन्न उपयोग के मामलों को प्रदर्शित करेंगे. 

2- इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ड्रोन उड़ाकर भी देखेंगे.

3- ड्रोन फेस्टिवल में स्टार्टअप्स और कई नई कंपनियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. 

4- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान ड्रोन टैक्सी का प्रोटोटाइप (Prototype) भी जारी करेंगे. 

5- इस महोत्सव में पहले ही दिन 1600 से ज्यादा प्रतिनिधि शिरकत करने वाले हैं. 

6- इस कार्यक्रम के दौरान ड्रोन ऑपरेटर्स पायलट को प्रोत्साहित करने के लिए को अवार्ड दिया जाएगा.

7- कार्यक्रम में मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी की प्रतिकृति दिखाई जाएगी.

कार्यक्रम में कौन लोग लेंगे हिस्सा 

भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में सरकारी अधिकारी, विदेशी राजनयिक, सशस्त्र बल, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, प्राइवेट कंपनियों और ड्रोन स्टार्टअप समेत 1,600 से ज्‍यादा डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे. 

ये भी पढ़ें :