scorecardresearch

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री आज करेंगे बैठक, लिए जा सकते हैं कुछ बड़े फैसले

इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने पिछले गुरुवार को बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में महामारी की स्थिति का जायजा लिया था, जहां उन्होंने अधिकारियों से ओमिक्रॉन प्रसार के बीच उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा था.

Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi
हाइलाइट्स
  • दो नए टीकों को मिली मंजूरी

  • भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले 

भारत में तेजी से अपना पांव पसारते कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं.  बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक करने वाले हैं. यह बैठक शाम 4 बजे हो सकती है और इस बैठक में सभी मंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है. इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. इनमें उत्तर प्रदेश और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं. पीएम मोदी ने पिछले गुरुवार को बुलाई गई एक उच्च स्तरीय बैठक में महामारी की स्थिति का जायजा लिया था, जहां उन्होंने अधिकारियों से ओमिक्रॉन प्रसार के बीच उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा था.

दो नए टीकों को मिली मंजूरी 

पहले केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कहा था कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक तेजी से फैलता है और उन्हें युद्ध स्तर पर "सक्रिय" रहना है. केंद्र ने  छोटे रुझानों और उछाल का भी विश्लेषण करते रहने और जिला और स्थानीय स्तर पर सख्त और त्वरित कार्रवाई करने को कहा था.
 पिछले हफ्ते, भारत के विभिन्न राज्यों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों और वृद्धों के लिए बूस्टर शॉट्स की अनुमति दे दी और चल रहे टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी शामिल कर दिया. दो और टीकों के साथ-साथ मर्क एंड कंपनी की एंटीवायरल गोली मोलनुपिरवीर को भी मंगलवार को मंजूरी दे दी गई.

भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 653 मामले 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 653 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 186 लोग ठीक हो गए हैं या वापस जा चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 167 ऐसे मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले दर्ज किए गए. मंगलवार को ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत कुछ दिनों के भीतर कोविड -19 की वृद्धि दर में तेजी देख सकता है और एक तीव्र लेकिन अल्पकालिक, कोविड की तीसरी लहर में प्रवेश कर सकता है.