
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अमित शाह (Amit Shah) के बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है. वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों को आंबेडकर की तस्वीर के साथ प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. इसे आंबेडकर विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि सच में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
गुड न्यूज टुडे ने वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच पड़ताल की. क्या वाकई गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं? इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आइए इस बारे में जानते हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर आंबेडकर विवाद का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने वायरल वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि अमित शाह माफी मांगें जो आग देश में लगी है. वह अब ज्वालामुखी बन गया है और ये विश्व भर में ज्वालामुखी की तरह फैलता जा रहा है. पूरे विश्व भर में बाबा साहेब अंबेडकर जी को चाहने वाले लोग है.
इसे आंबेडकर विवाद से जोड़ते हुए वायरल किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि अमित शाह के आंबेडकर बयान के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है और ये वीडियो उसी रैली का है. वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों को अंबेडकर की तस्वीर के साथ प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है.
क्या है सच?
गुड न्यूज टुडे की फैक्ट चेक टीम ने वायरल वीडियो की अच्छी तरह जांच पड़ताल की. वीडियो के हर फ्रेम को गौर से देखा. वीडियो में तिरंगा और नीला झंडा नजर आ रहा है. इससे कहीं ना कहीं ये तो इशारा मिल रहा था कि ये आंबेडकर से ही जुड़ा कोई मामला हो सकता है.
सर्च के दौरान फैक्ट चेक टीम को वायरल दावे से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. इससे दावे की पुष्टि हो सके. वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को जानने के लिए की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा. सर्च में हमें ये वीडियो एक एक्स यूजर की प्रोफाइल पर लगा मिला. इस वीडियो को 20 फरवरी 2022 को शेयर किया गया है.
प्रदर्शन की सच्चाई?
वीडियो के साथ जानकारी दी गई है. यह वीडियो कर्नाटक के रायचूर में कोर्ट परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान डॉ. अंबेडकर की तस्वीर हटाने के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है.
28 जनवरी 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के रायचूर में सैकड़ों लोगों ने जिला जज के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रायचूर के जिला न्यायालय परिसर में गणतंत्र दिवस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने से लेकर डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज ने अंबेडकर की फोटो हटवा दी. इस पर विवाद हो गया था.
वायरल हो रहा वीडियो कहीं और का है. इस तरह ये साबित हो गया कि गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन नहीं हो रहा है. कर्नाटक की वीडियो को आंबेडकर विवाद में अमित शाह के खिलाफ हुई रैली के फेक दावे से शेयर किया जा रहा है.