scorecardresearch

कौन हैं सना इरशाद मट्टू, जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, जीत चुकी हैं Pulitzer Prize

Pulitzer award विनर Sanna Irshad Mattoo को एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया और उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई. मट्टू मंगलवार को पुलित्ज़र प्राइज लेने न्यूयॉर्क जा रही थीं.

Photojournalist and Pulitzer Prize winner Sana Irshad Mattoo. (Instagram @sanna.irshad.mattoo) Photojournalist and Pulitzer Prize winner Sana Irshad Mattoo. (Instagram @sanna.irshad.mattoo)
हाइलाइट्स
  • फोटो जर्नलिस्ट और डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर हैं सना

  • अल जज़ीरा, कारवां जैसे प्रकाशनों में पब्लिश हुआ है काम

भारत की मशहूर फोटोजर्नलिस्ट सना इरशाद मट्टू को एक बार फिर दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. मट्टू ने लिखा कि वह न्यूयोर्क में पुलित्ज़र प्राइज लेने के लिए जा रही थीं लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया और उनकी विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया. 

इससे पहले भी मट्टू को विदेश यात्रा करने से रोका गया है. जुलाई में वह पेरिस जा रही थीं जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी टिकट कैंसिल कर दी गई. मट्टू का कहना है कि इसके पीछे उन्हें कोई सही कारण भी नहीं बताया गया. 

कौन हैं सना इरशाद मट्टू 
सना एक कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट और डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर हैं, जिनका जन्म जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुआ था. पुलित्जर पुरस्कार विजेता मट्टू श्रीनगर में रहती हैं और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ काम करती हैं.

सना ने कश्मीर के केंद्रीय विश्वविद्यालय से कंवर्जेंट जर्नलिज्म किया है और 2021 में, मट्टू को मैग्नम फाउंडेशन के 'फोटोग्राफी एंड सोशल जस्टिस फेलो' के रूप में चुना गया है. 

अल जज़ीरा, कारवां जैसे प्रकाशनों में पब्लिश हुआ है काम
रॉयटर्स जॉइन करने से पहले मट्टू का काम अल जज़ीरा, द नेशन, टाइम, टीआरटी वर्ल्ड, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट और कारवां पत्रिका जैसे कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित हो चुका है. बताया जाता है कि वह कैलिफोर्निया, अमेरिका में स्थित ZUMA प्रेस एजेंसी में भी योगदान दे चुकी हैं. 

अल जज़ीरा में पब्लिश हुई उनकी कहानी, कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द करने और लगाए गए प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों के सामने आने वाली मुश्किलों को फीचर किया गया है. मट्टू को भारत में COVID-19 महामारी के कवरेज के लिए दिवंगत दानिश सिद्दीकी, अमित दवे और अदनान आबिदी सहित पुलित्ज़र प्राइज मिला.