महाराष्ट्र की एक सात वर्षीय लड़की ने 20 कारों के नीचे सबसे तेज लिम्बो स्केटिंग का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. देशना ने बहुत ही कम समय में 20 वाहनों नीचे ग्लाइड किया. देशना पुणे की रहने वाली है. उसने एक चीन की लड़की को पछाड़ते हुए ये टाइटल अपने नाम किया है. इससे पहले चीन की लड़की के नाम यह रिकॉर्ड 14.15 सेकेंड में दर्ज था.
20 कारों के नीचे से सबसे कम समय में स्केटिंग करते हुए निकलने का रिकॉर्ड देशना ने बनाया है. देशना ने यह स्टंट 16 अप्रैल को पूरा किया था. मात्र 13.73 सेकेंड में स्केटिंग करते हुए वो बड़ी आसानी से 20 कारों के नीचे से निकल गई. इसमें एक और खास बात ये है कि देशना की उम्र चीन की लड़की की उम्र से आधी है.
क्या है लिम्बो स्केटिंग?
लिम्बो स्केटिंग, जिसे रोलर लिम्बो के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा खेल है जिसमें रोलर स्केट्स पर एक व्यक्ति बहुत कम ऊंचाई पर स्केटिंग करके एक हॉरिजेंटल पोल की तरह एक बाधा के नीचे से गुजरता है. देशना ने अपने समय से 2015 में चीन में 14 साल की बच्ची द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है. देशना को स्केटिंग का शौक पांच साल की उम्र में लगा.
फैमिली ने किया सपोर्ट
उनके पिता आदित्य नाहर ने बताया, "वह पिछले दो सालों से स्केटिंग सीख रही है और पिछले छह महीनों में, वह लिम्बो स्केटिंग में इस रिकॉर्ड के लिए तैयारी कर रही थी. उसके कोच ने पूरे समय में उसका बहुत समर्थन किया. उन्होंने उसे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया." पूरी प्रेक्टिस के दौरान देशना की मां ने उनकी डाइट और रूटीन का ध्यान रखा ताकि वो आसानी से प्रैक्टिस कर सके.
पिछले एक महीने से, लिम्बो स्केटर पुणे में कटराज कोंढवा रोड पर अपने प्रशिक्षण केंद्र में वो इस खिताब के लिए अभ्यास कर रही थी. इसके अलावा, उसके पिता ने कंस्ट्रक्शन साइट पर स्केटिंग करने के लिए एक ट्रैक भी बनाया है. सत्यापन के बाद, देशना को 14 जून को गिनीज से आधिकारिक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ. देशना ने देश भर में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और स्केटिंग में विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 16 प्रमाण पत्र और 40 पदक प्राप्त किए हैं. भविष्य में वो 100 कारों के नीचे स्केटिंग करना चाहती है.