

मुंबई हमले में शामिल आतंकी तहव्वुर राणा भारत में है. आतंकी तहव्वुर राणा का अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण किया गया. तहव्वुर राणा को एनआईए हेडक्वार्टर में कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में रखा गया है. तहव्वुर हुसैन राणा से एनआईए 18 दिन तक पूछताछ करेगी.
तहव्वुर हुसैन राणा से एनआईए मुंबई आतंकी हमले को लेकर पूछताछ कर रही है. तहव्वुर राणा कई सालों से अमेरिका की जेल में बंद था. तहव्वुर राणा को लंबे संघर्ष के बाद और कानूनी लड़ाई के बाद भारत लाया गया. राणा ने प्रत्यर्पण रोकने के लिए अमेरिकी कोर्ट में कई बार गुहार लगाई लेकिन जीत भारत की हुई.
एनआईए पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर भी गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ कर रही है. तहव्वुर राणा को एक सामान्य कैदी की तरह अधिकार दिए जा रहे हैं. तहव्वुर राणा ने एनआईए से कुछ चीजों की मांग रखी है. राणा ने एनआईए से क्या-क्या मांगा है? आइए इस बारे में जानते हैं.
राणा की डिमांड
पीटीआई के अनुसार, तहव्वुर राणा को नई दिल्ली के एनआईए हेडक्वार्टर में रखा गया है. तहव्वुर हुसैन राणा कड़ी सिक्योरिटी के बीच बंद है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि तहव्वुर राणा के साथ कोई अलग बर्ताव नहीं किया जा रहा है. दूसरे गिरफ्तार लोगों की तरह उसके साथ भी वही व्यवहार किया जा रहा है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तहव्वुर हुसैन राणा ने कुरान, पेन और कागज मांगा था. अधिकारी ने बताया कि राणा खुद को धार्मिक व्यक्ति बताता है. उसने कुरान की प्रति मांगी थी जो उसे दे दी गई. राणा को सेल में पांच बार नमाज अदा करते हुए देखा गया है.
कागज और कलम
तहव्वुर राणा ने कुरान के अलावा पेन और पेपर भी मांगा था. राणा को ये दोनों चीजें दे दी गई हैं. इस बात का खास ध्यान दिया जा रहा कि वो पेन से खुद को नुकसान न पहुंचा ले. उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. अधिकारी ने बताया कि इन तीन चीजों के अलावा तहव्वुर हुसैन राणा ने और कोई भी डिमांड नहीं की है.
कोर्ट ने आदेश दिया है कि राणा हर दूसरे दिन वकील से मिल सकता है. तहव्वुर राणा को ये वकील दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी (DLSA) की तरफ से दिया गया गया. हर 48 घंटे में राणा की मेडिकल जांच होती है. अमेरिका से भारत आने के बाद राणा को दिल्ली की एक कोर्ट ने एनआईए को 18 दिन की कस्टडी दी है. इसके बाद से तहव्वुर राणा को एनआईए हेडक्वार्टर में रखा गया है.
पाकिस्तान से कनेक्शन
64 साल के तहव्वुर हुसैन राणा 2008 में हुए मुंबई हमले में शामिल था. तहव्वुर राणा ने एक कनाडाई बिजनेसमैन है जो मूल रूप से पाकिस्तान का रहने वाला है. तहव्वुर राणा का पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI और आतंकी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन है. इन सभी को लेकर एनआईए तहव्वुर राणा से पिछले तीन दिनों से पूछताछ कर रही है. एनआईए के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही तहव्वुर हुसैन राणा का सामना एक महत्वपूर्ण गवाह से कराया जा सकता है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.