scorecardresearch

रेलवे स्टेशन और ट्रेन में बिना मास्क सफर कर रहे लोगों पर एक्शन, रेलवे ने शुरू किया अभियान

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से नो मास्क, नो एंट्री अभियान में तेज़ी लाई गई है. रेलवे ने हर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. गेट से लेकर ट्रेन के अंदर तक सभी जगह चेकिंग हो रही है.

स्टेशन पर यात्रियों को मास्क के लिए चेक करती पुलिस स्टेशन पर यात्रियों को मास्क के लिए चेक करती पुलिस
हाइलाइट्स
  • बिना मास्क नहीं मिलेगी एंट्री, कटेगा चालान

  • कोविड की तीसरी लहर को रोकने के भरपूर प्रयास

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में रेलवे की तरफ से नो मास्क, नो एंट्री अभियान में तेज़ी लाई गई है. रेलवे ने हर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. गेट से लेकर ट्रेन के अंदर तक सभी जगह चेकिंग हो रही है.

लगभग 70 हजार लोग करते हैं सफर: 
 
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब 50 से ज्यादा ट्रेन आती-जाती हैं. और यात्रियों की भीड़ की बात करें तो लगभग 70 हज़ार यात्री रोजाना सफर करते हैं. ऐसे में कोविड की तीसरी लहर को रोकने के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं. 

यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. स्टेशन पर ट्रेन के लिए आने वाले यात्रियों की रेलवे की एक टीम लगातार निगरानी कर रही है कि कोई प्लेटफार्म पर बिना मास्क के तो नहीं है. 

कट रहा है चालान: 

अगर कोई यात्री कोरोना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता दिखता है तो उन पर तुरंत कार्यवाही भी की जा रही है. 200 रुपए से लेकर 500 रुपए तक उनका चालान काटा जा रहा है. 

इस अभियान में रेलवे स्टेशन पर और ट्रेन के अंदर भी लोगों पर पूरी नजर रखी जा रही है. ट्रेन चलने से पहले रेलवे कर्मचारी ओर अधिकारी हर कोच में जाकर जांच करते है कि लोगों ने मास्क पहना हुआ है या नहीं. यात्रियों से उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी देखा जा रहा है. 

दिल्ली के सभी स्टेशनों पर टेस्टिंग की भी व्यवस्था की गई है.