scorecardresearch

Good News: रेल यात्रियों के लिए चलेंगी 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, इस राज्य के यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Diwali, Chhath Puja special trains for Bihar: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने बिहार वासियों के लिए फेस्टिवल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Puja special trains for Bihar Puja special trains for Bihar
हाइलाइट्स
  • अलग-अलग शहरों से चलेंगी ये ट्रेनें

  • दीवाली और छठ पर्व में घर जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा

पर्व-त्योहारों का मौसम आने वाला है. खासकर दीवाली और छठ पर्व में दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होती है. जिस देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा और सहरसा के लिए दिल्ली से ट्रेन चलेगी. इसी तरह दिल्ली से मुजफ्फरपुर,भागलपुर और पटना के साथ विभिन्न स्टेशनों के लिए 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

यहां चेक करें पूरी लिस्ट

  1. 03255/03256 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूजा स्पेशल (प्रतिदिन)

  2. 04072/04071 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल

  3. 04018/04017 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 

  4. 04058/04057 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल  

  5. 04034/04033 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल

  6. 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल

  7. 04028/04027 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल

  8.  04022/04021 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल

  9. 04060/04059 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल

  10. 04032/04031 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल

  11. 04068/04067 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 

  12. 04016/04015 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल

  13. 04062/04061 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल

  14. 04064/04063 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल

(रिपोर्ट-जहांगीर आलम)