scorecardresearch

Navratri 2023:  रेलवे ने नवरात्रि पर श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा, विंध्‍याचल और मैहर में रुकेंगी ये ट्रेनें, भक्त आसानी से कर सकेंगे माता रानी के दर्शन 

Indian Railways: 15 अक्टूबर 2023 को कलश स्‍थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्र के दौरान बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मातारानी के दरबार में जाते हैं. इसे लेकर रेलवे ने विंध्‍याचल और मैहर में कई ट्रेनों को अतिरिक्‍त ठहराव दिया है. यहां श्रद्धालु ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं. 

भारतीय रेल भारतीय रेल
हाइलाइट्स
  • 15 अक्टूबर से ट्रेनों का ठहराव शुरू

  • विंध्याचल और मैहर दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु दर्शन करने

 शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो गई है. इस दौरान देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यूपी स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां विंध्यवासनी धाम और एमपी के मैहर स्थित मां शारदा मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. भारतीय रेलवे ने उनकी सुविधा को ख्याल रखते हुए विंध्याचल और मैहर में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव देना का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की लिस्ट यहां आप देख सकते हैं. यात्री रेलवे की ओर से अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से भी इन रेलगाड़ियों की आगमन/प्रस्थान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

रविवार से ही ठहराव हो गया है प्रभावी 
धनबाद से खुलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों के साथ गोमो होकर चलने वाली पुरुषोत्तम और रांची -लोकमान्य तिलक एक्‍सप्रेस को भी ठहराव दिया गया है. इससे यात्री विंध्‍याचल और मैहर स्‍टेशन पर उतर कर सीधे मां के दरबार तक पहुंच सकेंगे. रेलवे की ओर से बताया गया है कि रविवार से ही ठहराव प्रभावी हो गया है.

बसों का भी होगा संचालन
वाराणसी कैंट डिपो से हर आधे घंटे पर रोडवेज बसों का संचालन होगा. इसकी वजह से मां विंध्यवासनी का दर्शन करने आने वाले भक्तों को काफी सहूलियत होगी. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रैन बसेरा, खोया पाया केंद्र, उद्घोषक व अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ी की सुविधा भी है. उधर, यूपी रोडवेज ने विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर प्रयागराज के जीरोरोड बस डिपो से बस चलाने की तैयारी की है. 

विंध्‍याचल में इन ट्रेनों का ठहराव
1. ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्‍सप्रेस.
2. ट्रेन संख्या 12308 जोधुपर-हावड़ा एक्‍सप्रेस.
3. ट्रेन संख्या 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्‍सप्रेस.
4. ट्रेन संख्या 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्‍सप्रेस.
5. ट्रेन संख्या 12801 पुरी-नई दिल्‍ली पुरुषोत्तम एक्‍सप्रेस.
6. ट्रेन संख्या 12802 नई दिल्‍ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्‍सप्रेस.
7. ट्रेन संख्या 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस.
8. ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस.
9. ट्रेन संख्या 12487 सीमांचल एक्सप्रेस.
10. ट्रेन संख्या 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक.
11. ट्रेन संख्या 15946 गुवाहाटी एक्सप्रेस.
12. ट्रेन संख्या 15658 ब्रह्मपुत्र मेल.
13. ट्रेन संख्या 12168 वाराणसी एक्सप्रेस.
14. ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक.

मैहर में इन ट्रेनों का दिया गया है हाल्ट
1. गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
2. गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
3. गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस.
4. गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस.
5. गाड़ी संख्या 11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस.
6. गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस.
7. गाड़ी संख्या 18201/18202 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस.
8. गाड़ी संख्या 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस.
9. गाड़ी संख्या 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस.
10. गाड़ी संख्या 22103/23104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
11. गाड़ी संख्या 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
12. गाड़ी संख्या 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस.
13. गाड़ी संख्या 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस.
14. गाड़ी संख्या 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस.
15. गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस.