scorecardresearch

Holi Special Train: यात्रियों के लिए गुड न्यूज! दिल्ली से बिहार सीट पर बैठकर और सोकर करें यात्रा, Indian Railway ने की होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा, यहां चेक कर लें शेड्यूल

Indian Railway Holi special train 2025: होली पर सामान्य ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. खासकर, बिहार जाने वाली कई ट्रेनों में सीटें फुल हो गई हैं. यात्रियों को सहूलियत को देखते हुए इंडियन रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय किया है. आइए जानते हैं किन-किन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है.  

Indian Railway Indian Railway
हाइलाइट्स
  • समस्तीपुर रेलमंडल के सहरसा, जयनगर और सीतामढ़ी से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें

  • नई दिल्ली, आनंद विहार, मुजफ्फरपुर, सहरसा सहित कई स्टेशनों से ट्रेनें उपलब्ध

Indian Railway: समस्तीपुर रेलमंडल के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज है. मंडल सहरसा, जयनगर और सीतामढ़ी से होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से मोतिहारी -रक्सौल होते हुए भी होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. रेलवे ने इसको लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है. रेलवे होली पर्व के मौके पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है ताकि यात्रियों को सीट मिलने में आसानी हो और सफर आरामदायक हो सके.

यहां देखें ट्रेनों की सूची 
1. गाड़ी संख्या 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-रक्सौल-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 एवं 20 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

2. गाड़ी संख्या 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल  08, 11, 15 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 09, 12, 16 एवं 19 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

सम्बंधित ख़बरें

3. गाड़ी संख्या 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04066 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से 21.35 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

4. गाड़ी संख्या 04014/04013 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04014 आनंद विहार-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 10, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04013 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

5. गाड़ी संख्या 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. 

6. गाड़ी संख्या 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना के रास्ते): गाड़ी संख्या 04602 अमृतसर-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 08, 12 एवं 16 मार्च, 2025 को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04601 सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 10, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी. 

7. गाड़ी संख्या 04502/04501 सरहिन्द-जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर- गोरखपुर-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते): गाड़ी संख्या 04502 सरहिन्द-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 07, 13 एवं 17 मार्च, 2025 को सरहिन्द से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04501 जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल 08, 14 एवं 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.15 बजे सरहिन्द पहुंचेगी.