scorecardresearch

स्वतंत्रता सेनानी में पथराव के बाद रेलवे चला रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन, रक्सौल, दरभंगा, जयनगर और सहरसा से चलेगी ये ट्रेन

प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में काफी भीड़ होने के बाद नही चढ़ पाने की वजह से तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे दिया.इसके बाद रेलवे हरकत में आई आननफानन में कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया.

Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025

माघ पूर्णिमा में संगम स्थल प्रयागराज जाने के लिए मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने और स्वतंत्रता सेनानी पर पथराव के बाद रेलवे महाकुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. समस्तीपुर रेलमंडल के रक्सौल,दरभंगा,जयनगर और सहरसा से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसको लेकर रेलवे ने ट्रेनों की सूची के साथ टाइम टेबल जारी कर दिया है.

बता दें माघ पूर्णिमा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज जाने के लिए उमड़ पड़ी है. प्रयागराज जाने वाली पवन एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में काफी भीड़ होने के बाद नही चढ़ पाने की वजह से तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे दिया.इसके बाद रेलवे हरकत में आई आननफानन में कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया.

ट्रेनों की सूची यहां देखें

सम्बंधित ख़बरें

1. रक्सौल (RXL) से कानपुर (CNB)

मार्ग: सीतामढ़ी (SMI) – मुजफ्फरपुर (MFP) – पटना (PPTA) – दीनदयाल उपाध्याय जं. (DDU)

लोड: 20 डिब्बे (LWLRRM-01, LSLRD-01, LS-05, LWSCN-13)

संभावित प्रस्थान: रक्सौल से 11 फरवरी 2025 को सुबह 06:30 बजे

2. दरभंगा (DBG) से कानपुर (CNB)

मार्ग: समस्तीपुर (SPJ) – मुजफ्फरपुर (MFP) – पटना (PPTA) – दीनदयाल उपाध्याय जं. (DDU)

लोड: 21 डिब्बे (LWLRRM-01, LSLRD-01, LS-01, LWSCN-13, LWACCN-03, LWACCW-02)

संभावित प्रस्थान: दरभंगा से 11 फरवरी 2025 को सुबह 06:00 बजे

3. जयनगर (JYG) से कानपुर (CNB)

मार्ग: समस्तीपुर (SPJ) – मुजफ्फरपुर (MFP) – पटना (PPTA) – दीनदयाल उपाध्याय जं. (DDU)

लोड: 19 डिब्बे (LWLRRM-01, LSLRD-01, LS-17)

संभावित प्रस्थान: जयनगर से 11 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे

4. सहरसा (SHC) से कानपुर (CNB)

मार्ग: मानसी (MNE) – खगड़िया (KGG) – बरौनी (BJU) – शाहपुरपटोरी (SPP) – हाजीपुर (HJP) – पटना (PPTA) – दीनदयाल उपाध्याय जं. (DDU)

लोड: 18 डिब्बे (SLR/C-02, GS-05, GSCN-11)

संभावित प्रस्थान: सहरसा से 11 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे.

इन विशेष ट्रेनों के संचालन से कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित स्टेशनों से अधिक जानकारी प्राप्त करें.