scorecardresearch

बिहार के लोगों को धार्मिक स्थलों का दर्शन करने में होगी आसानी, रेलवे ने चलाईं कई स्पेशल ट्रेनें

समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से अजमेर के लिए शुरू हुई यह ट्रेन धार्मिक स्थल सीतामढ़ी मथुरा से गुजरते हुए अजमेर शरीफ पहुंचती है. सर्व प्रथम इस रूट के सीतामढ़ी स्टेशन से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर माता सीता की जन्म स्थली जानकी मंदिर है.

स्पेशल ट्रेन के फेरे में हुई वृद्धि स्पेशल ट्रेन के फेरे में हुई वृद्धि
हाइलाइट्स
  • धार्मिक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों के बढ़ते मांग को देखते हुए रेलवे ने बढ़ाए फेरे

  • दरभंगा से अजमेर और पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन के फेरे में हुई वृद्धि

भारतीय रेलवे ने दरभंगा से मथुरा अजमेर के बीच एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 20 जुलाई से की थी. इसी तरह पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन में मांग को देखते हुए रेलवे ने इसके परिचालन की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा ध्यान में रखते हुए दरभंगा से होते हुए सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर के रास्ते अजमेर तक के लिए ट्रेन संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन और 03219/20 पाटलिपुत्र अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन के फेरे को बढ़ाते हुए अब चार फेरा बढ़ाने का घोषणा की है.

धार्मिक स्थलों से होते हुए गुजरती है ये ट्रेन

समस्तीपुर रेलमंडल के दरभंगा से अजमेर के लिए शुरू हुई यह ट्रेन धार्मिक स्थल सीतामढ़ी मथुरा से गुजरते हुए अजमेर शरीफ पहुंचती है. सर्व प्रथम इस रूट के सीतामढ़ी स्टेशन से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर माता सीता की जन्म स्थली जानकी मंदिर है. यहां देश के कोने कोने से काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं. इसी तरह मथुरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर भगवान कृष्ण की जन्म स्थली और भारत की प्राचीन नगरी है. जिसे लोग वृंदावन के रूप में भी जानते हैं.अजमेर शरीफ दरगाह को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के कब्र को ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है. यहां आस्था के साथ लोग अपनी मुरादें लेकर आते है. अजमेर शरीफ दरगाह की खासियत यह है कि इस जगह पर मुस्लिम, हिन्दू,सिख और जैन सहित सभी धर्मों के लोग सजदा करने के साथ साथ चादर चढ़ाने आते हैं. इस तरह से देखा जाए तो दरभंगा से अजमेर के लिए चलने वाली यह ट्रेन धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

सूची यहाँ देखें 

गाड़ी सं. 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल, जो पहले 30.11.2022 तक परिचालित की जानी थी, उसके 04 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 28.12.2022 तक प्रत्येक बुधवार को तथा 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल, जो पहले 01.12.2022 तक परिचालित की जानी थी, के  04 फेरे में वृद्धि करते हुए अब 29.12.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जायेगी.

इसी तरह, गाड़ी सं. 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल, जो पहले 11.11.2022 तक परिचालित की जानी थी, उसके 04 फेरे की वृद्धि करते हुए 09.12.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी तथा गाड़ी सं. 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल, जो पहले 12.11.2022 तक परिचालित की जानी थी, उसके 04 फेरे की वृद्धि करते हुए  10.12.2022 तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.

इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेंणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेंणी के 03, शयनयान श्रेणी के 13 तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच जोड़े गए हैं.

समस्तीपुर से जहाँगीर आलम