होली का सीजन बस आने ही वाला है. ऐसे में सभी को घर पहुंचना होता है. त्यौहार आते ही टिकट के लिए बड़ी दिक्कत होती है. लेकिन भारतीय रेलवे इसके लिए पहले से ही तैयार है. भारतीय रेलवे ने कहा कि वह होली 2023 सहित आगामी छुट्टियों के मौसम के दौरान भीड़ को देखते हुए होली 2023 स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए तैयार है. रेलवे ने कहा कि होली के मौसम के दौरान यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए विशेष ट्रेनें कई मार्गों पर चलेंगी. बता दें कि इस बार होली का त्योहार 8 मार्च को पढ़ रही है. विशेष रूप से, ये होली स्पेशल ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, केरल और अन्य राज्यों में संचालित की जाएंगी.
IRCTC पर होली स्पेशल ट्रेनें: पूरा शेड्यूल देखें
पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल: ट्रेन संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 10 बजे पटना से रवाना होगी, अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन 9 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी.
ट्रेन संख्या 03256 आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और शाम 5:20 बजे अगले दिन पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च 2023 तक शुक्रवार और सोमवार को चलेगी.
मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर होली स्पेशल: ट्रेन संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर होली स्पेशल रविवार को शाम साढ़े चार बजे यशवंतपुर पहुंचने से पहले मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और कई पड़ावों से गुजरेगी. ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक चलेगी.
बरौनी-पुणे साप्ताहिक होली स्पेशल: ट्रेन 9 से 16 मार्च, 2023 तक चलेगी और बरौनी से दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और कई स्टॉप पर रुककर अगले दिन रात करीब 10.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 05280 पुणे से बरौनी के लिए सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 1:00 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 मार्च और 18 मार्च 2023 को चलेगी.
यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल: ट्रेन प्रत्येक सोमवार 13 मार्च से 27 मार्च 2023 तक सुबह 7:30 बजे चलेगी. यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल बुधवार को दोपहर में मुजफ्फरपुर पहुंचने तक अलग-अलग स्टेशनों पर चलेगी और पहुंचेगी.
भारतीय रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों की सूची:
आप नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से भारतीय रेलवे पर होली स्पेशल ट्रेनों की सूची बुक कर सकते हैं.
https://www.indianrail.gov.in/
https://www.irctc.co.in/nget/