देश भर में मानसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से 1 से 2 दिन के अंदर मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा. आज के लिए मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा, गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में भी भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में तीन दिन बारिश के अनुमान
राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. पिछले दो दिन हुई हल्की से मध्यम बारिश के बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आईं थीं. दिल्ली में बीते बृहस्पतिवार को मानसून की पहली फुहार पड़ी थी. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 117 मिलीमीटर बारिश हुई.
इन राज्यों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिर सकती है. वहीं मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
समुद्र में तेज हवाएं चलने का अनुमान
इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण पश्चिम अरब सागर और इससे सटे पश्चिम मध्य अरब सागर में 50-60 किमी. प्रति घंटे से लेकर 70 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. गुजरात तट, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के दक्षिण पूर्व अरब सागर, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के साथ लगे और उसके बाहरी समुद्र में 40-50 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. जिसके चलते मछुआरों को समुद्र में बहुत गहरे तक ना जाने की सलाह दी जाती है.