scorecardresearch

रेगिस्तान से लेकर पहाड़ तक जम गया राजस्थान, इस मौसम में पहली बार पारा माइनस में पहुंचा; पेड़-पौधों पर जमी बर्फ

राजस्थान के दूसरे रेगिस्तानी इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जैसलमेर के चांधन में तापमान 0.6 डिग्री पर आ गया तो झुंझुनू के पिलाने में तापमान 1.1 डिग्री रहा. नागौर में भी रात का पारा 3.3 डिग्री तक गिर गया.

सीकर में पेड़ पर जमी बर्फ सीकर में पेड़ पर जमी बर्फ
हाइलाइट्स
  • फतेहपुर में तापमान माइनस 1.6 डिग्री

  • चुरू और माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री

कड़ाके की ठंड की वजह से राजस्थान का रेगिस्तान जमने लगा है. इस सर्दी के मौसम में पहली बार राजस्थान में सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस में चला गया. पेड़ पौधों पर बर्फ जम गई. इस मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां पारा माइनस 1.6 डिग्री रहा. चुरू और माउंट आबू में भी न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

राजस्थान के दूसरे रेगिस्तानी इलाकों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जैसलमेर के चांधन में तापमान 0.6 डिग्री पर आ गया तो झुंझुनू के पिलाने में तापमान 1.1 डिग्री रहा. नागौर में भी रात का पारा 3.3 डिग्री तक गिर गया.

कई जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान सीकर, झूंझनू ,चूरू, हनुमानगढ़, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर सहित राजस्थान के एक दर्जन जिलों में भारी शीतलहर चलेगी. झुंझुनू, अलवर और सीकर के इलाकों में घना कोहरा भी रहेगा. इन जिलों में पाला भी पड़ सकता है.


शरत कुमार की रिपोर्ट