scorecardresearch

राज्यसभा चुनाव: कहां से कौन जीता, यहां देखें पूरी लिस्ट

राज्यसभा चुनाव: कर्नाटक और राजस्थान में शुक्रवार रात को राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, वहीं महाराष्ट्र और हरियाणा रिजल्ट आने में देरी हुई.

rajya sabha rajya sabha
हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में कुल 6 राज्यसभा सीटों में हुए चुनाव में हुए बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है

  • वहीं 3 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की.

शुक्रवार को राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों का ऐलान हो गया.  कर्नाटक और राजस्थान में शुक्रवार रात को नतीजे घोषित किए गए तो वहीं महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान नियमों के उल्लंघन को लेकर आपसी दलों के बीच तीखी तकरार की वजह से रिजल्ट देरी से आए.  बता दें कि 16 उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण पीयूष गोयल, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और जयराम रमेश और शिवसेना के संजय राउत  राज्यसभा के लिए चुने गए हैं

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 6 राज्यसभा सीटों में हुए  चुनाव में हुए बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं 3 सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की. बीजेपी की तरफ से  जीत हासिल करने वाले नेताओम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और धनंजय महादिक शामिल हैं

वहीं राजस्थान में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने  4 में से 3 सीट अपने नाम कर ली हैं.  कांग्रेस की तरफ से रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा से जीत हासिल की. जबकि भाजपा को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा. बता दे कि  भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को भी शिक्सत मिली है.

मुकुल वासनिक जीत हासिल   कांग्रेस
रणदीप सुरजेवाला जीत हासिल  कांग्रेस
प्रमोद तिवारी जीत हासिल  कांग्रेस
घनश्याम तिवारी जीत हासिल  बीजेपी
सुभाष चंद्रा हारे इंडेपेंडेट

 

कर्नाटक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता-राजनेता जग्गेश, भाजपा के लहर सिंह सिरोया और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश निर्वाचित घोषित किए गए. कर्नाटक की चार राज्‍यसभा सीटों में से बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की. वहीं काग्रेंस के खाते में एक सीट गई. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जेडी-एस का खाता भी नहीं खुल सका. बीजेपी की तरफ से जीतने वाले उम्मीदवारों में निर्मला सीतारमण, जगेश  और सीटी रवि  के नाम शामिल है.  वहीं कांग्रेस  की तरफ से जयराम रमेश विजयी रहे हैं. 

निर्मला सीतारमण जीत हासिल  बीजेपी
जग्गेश जीत हासिल  बीजेपी
लहर सिंह जीत हासिल  बीजेपी
जयराम रमेश  जीत हासिल कांग्रेस
मंसूर अली खान हारे कांग्रेस
डी कुपेन्द्रा रेड्डी हारे जेडीएस

 

दूसरी तरफ हरियाणा में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा, भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और भगवा पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने दो सीटों पर जीत हासिल की.जबकि पुरानी पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन हार गए.