झारखंड राज्य के रामगढ़ जिले में एक नवजात 23 दिन की बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने आठ अविकसित भ्रूण निकाले हैं. एक निजी अस्पताल में 10 अक्टूबर को एक बच्ची का जन्म हुआ था. बच्ची का सिटी स्कैन होने के बाद डॉक्टरों को लगा उसके पेट में ट्यूमर है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया. वहां पर चिल्ड्रेन अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बताया कि यह मामला फीटस इन फीटू का है. ऐसा मामला दुनिया भर में बहुत कम देखने को मिलता है. यह रियर कंडीशन में 10 लाख बच्चों में से किसी एक का होता है और भारत में अब तक महज 10 ऐसे मामले सामने आए हैं. फिटस इन फीटू में बच्ची के पेट में ही बच्चा बनने लगता है . गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे पल रहे होते हैं, तो भ्रूण के विकास के दौरान जो सेल्स बच्ची के अंदर चले गए हैं वह भ्रूण बच्ची के अंदर बनने लगता है. डॉक्टरों के अनुसार हालांकि सेल्फ कैसे अंदर जाता है इसका कोई पुख्ता कारण नहीं है. वही इस मामले में सदर अस्पताल रामगढ़ के चिकित्सा पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा मामला दुनिया भर में शायद ही देखने को मिलती है.