अग्निपथ योजना के तहत आर्मी और नेवी में अग्निवीर बनने का वक्त आ गया है. नेवी और आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए एक जुलाई यानी आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. अग्निवीर बनने की चाहत रखने वाले आवेदन कर सकते हैं. आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा और नेवी में अग्निवीर बनने के लिए joinindiannavy.gov.in पर आवेदन करना होगा.
आर्मी अग्निवीर की भर्ती-
आर्मी में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा 10वी और 12वीं पास ट्रेडसमैन के लिए भी भर्ती होगी. आर्मी में पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी. इसके लिए अगस्त के दूसरे हफ्ते में 80 जगहों पर सेना का कैंप लगाया जाएगा. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर को लिखित परीक्षा देना होगा. चयन प्रक्रिया में पास होने के बाद दिसंबर में 25 हजार अग्निवीरों की ट्रेनिंग शुरू होगी.
आर्मी अग्निवीर बनने के लिए कैसे करें आवेदन-
आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
आर्मी के लिए क्या चाहिए योग्यता-
आर्मी अग्निवीर बनने के लिए आपके पास क्या जरूरी दस्तावेज और योग्यता होनी चाहिए. चलिए आपको बताते हैं.
आर्मी भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट-
आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए फिजिकल टेस्ट पास करना होगा. ग्रुप वन के तहत साढे़ 5 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. 10 पुल अप्स लगाने होंगे. जबकि ग्रुप-2 के तहत 5.45 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ और 6 से 9 बार पुल अप्स लगाना होगा. फिजिकल टेस्ट में पहले पीईटी होगी. उसके बाद शारीरिक मापतौल होगा. आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा. इसमें पास होने पर लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए कब क्या होगा-
अगस्त के दूसरे हफ्ते में भर्ती रैली का आयोजन होगा. इसके बाद पहले बैच की लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक होगी. इसके बाद अग्निवीर चुने जाएंगे. दिसंबर 2022 में अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग सेंटर को रिपोर्ट करेगा. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जुलाई 2023 में पहला बैच यूनिट को रिपोर्ट करेगा. दूसरे बैच की लिखित परीक्षा जनवरी 2023 में होगी. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी 2023 में दूसरा बैच ट्रेनिंग सेंटर को रिपोर्ट करेगा.
नेवी अग्निवीर भर्ती-
इंडियन नेवी में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर के पदों पर भर्ती होगी. अग्निवीर एसएसआर के लिए 12 वीं पास और अग्निवीर एमआर के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. दोनों के लिए साल 2022-23 के लिए आयु सीमा अधिकतम 23 साल है.
नेवी अग्निवीर के लिए योग्यता-
नेवी में अग्निवीर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. चलिए आपको बताते हैं कि नेवी अग्निवीर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए.
नेवी अग्निवीर बनने के लिए कैसे करें आवेदन-
नेवी अग्निवीर बनने के लिए एक जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सबसे पहले joinindiannavy.gov.in पर आपका रजिस्ट्रेशन जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूरी है. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद ईमेल आईडी से लॉग इन करें. चलिए बताते हैं इसके बाद क्या करना है.
नेवी अग्निवीर बनने की प्रक्रिया-
आर्मी अग्निवीर से अलग नेवी अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया होती है. नेवी में अग्निवीर बनने के लिए सबसे पहले लिखित परीभा में पास होना होगा. उसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाती है.
नेवी अग्निवीर के लिए फिजिकल टेस्ट-
नेवी अग्निवीर बनने के लिए पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ना होता है. इसके बाद 20 उठक-बैठक और 12 पुशअप करने होते हैं. जबकि महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ के अलावा 15 उठक-बैठक और 10 बेंट नी सिट अप्स करने होते हैं.
एयरफोर्स अग्निवीर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख-
AgnipathRecruitmentScheme के लिए अब तक 2 लाख 72 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें कि एयरफोर्स अग्निवीर बनने के लिए 24 जून से रजिस्ट्रेशन चल रहा है. एयरफोर्स अग्निवीर बनने के लिए agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं. एयरफोर्स अग्निवीर के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई 2022 है.
ये भी पढ़ें: