देश 74वें गणतंत्र दिवस के जश्न की तैयारी कर रहा है. पहली बार राजपथ का नाम कर्तव्य पथ होने के बाद गणतंत्र दिवस की परेड होगी. इस मौके पर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 23 झांकियां देखने को मिलेंगी. इसमें संस्कृति से लेकर अध्यात्म तक को जगह दी गई है. फ्लाईपास्ट में 23 लड़ाकू विमान, 18 हेलिकॉप्टर और 8 ट्रांसपोर्टर विमान शामिल होंगे. इस दौरान एक विंटेज डकोटा विमान भी दिखाई देगा. रिपब्लिक डे के मौके पर पहली बार मिस्र के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि होंगे. इस बार गणतंत्र दिवस की परेड मे प्रदर्शित होने वाले सेना के सभी हथियार सिस्टम मेड इन इंडिया हैं. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर कई चीजें पहली बार दिखाई देंगी. चलिए आपको बताते हैं कि 26 जनवरी 2023 की परेड में क्या कुछ पहली बार होने वाली है.
पहली बार इंडियन फील्ड गन से सलामी-
इस बार 105 एमएम इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इससे पहले ब्रिटिश काल के समय के 25 पाउडर गन का इस्तेमाल होता था, जिसका इस्तेमाल वर्ल्ड वॉर 2 में हुआ था. हालांकि इन देशी बंदूकों का इस्तेमाल पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया गया था. लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार इसका इस्तेमाल हो रहा है.
पहली बार मिस्र की सैन्य टुकड़ी-
इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार मिस्र की एक सैन्य टुकड़ी को परेड में शामिल किया गया है. इसके अलावा अग्निवीर भी कर्तव्य पथ पर अपना दम दिखाएंगे. अग्निवीर भी पहली बार गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लेंगे.
महिला सोल्जर्स दिखाएंगी दम-
बीएसएफ के ऊंट दस्ते में पहली बार महिलाओं को शामिल किया गया है. कर्तव्य पथ पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का ऊंट दस्ता इतिहास रचेगा. पहली बार इस दस्ते में पाकिस्तान की सीमा पर तैनात महिलाओं को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा एक महिला अधिकारी नेवी की 144 नाविकों की टुकड़ी की अगुवाई करेंगी.
परेड में आईएल 30 विमान-
गणतंत्र दिवस की परेड में पहली और आखिरी बार आईएल 38 टोही विमान भी नजर आएगा. इस विमान ने चार दशक तक समंदर की निगरानी की. आईएल 38 टोही विमान ने 42 साल तक नेवी की सेवा की है. फ्लाई पास्ट में 44 विमान हिस्सा लेंगे. इसमें 9 राफेल, प्रचंड, लाइट अटैक हेलिकॉप्टर शामिल हैं.
पहली बार NCB की झांकी-
गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की झांकी दिखाई जाएगी. जिसके जरिए नशा से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा. झांकी में नशा मुक्त भारत और इसके सामने लोगों का एक समूह होगा, जो विभिन्न भेशभूषा में होंगे. नीचे बैनर के साथ टुगेदर वी कैन डू इट लिखा होगा.
दिल्ली एरिया के चीफ ऑफ द स्टाफ मेजर जनरल भवनीश कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस की रेड सुबह 10:30 बजे से विजय चौक से शुरू होगी और टुकड़ियां लाल किले तक मार्च करेंगी. कोरोना काल के दौरान इस पारंपरिक मार्ग पर परेड को रोक दिया गया था.
ये भी पढ़ें: